Jammu News: जम्मू के रामबन पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार रामबन पुलिस ने रेलवे चौक बनिहाल में आज नशा तस्करों को भारी मात्रा में कोकिन के साथ गिरफ्तार किया है। दावा किया जा रहा है कि कोकिन की मात्रा करीब 30 किलोग्राम है। पुलिस द्वारा बरामद किए गए कोकिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय काला बाजार में 300 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
एडीजीपी मुकेश सिंह ने दी जानकारी
बता दें कि इस मामले की जानकारी जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने दी है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि रामबन पुलिस ने रेलवे चौक बनिहाल में आज चेकिंग के दौरान एक वाहन को पकड़ा है। इस वाहन से करीब 30 किलोग्राम कोकिन बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय काला बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 300 करोड़ रुपये के आसपास जताई जा रही है। वहीं इस दौरान एडीजीपी ने भी जानाकरी दी है कि मामले में पकड़े गए दोनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं के तहत बनिहाल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
आगे की जानकारी के लिए इंतेजार किया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।