Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश & राज्यJammu News: सरोर टोल प्लाजा को लेकर गरमा-गर्मी तेज, जम्मू बंद करने...

Jammu News: सरोर टोल प्लाजा को लेकर गरमा-गर्मी तेज, जम्मू बंद करने का किया एलान

Date:

Related stories

PM Awas Yojana 2.0 के तहत अब पंजाब में मिलेंगे 2.5 लाख रुपये, जानें CM Mann की खास पहल से नागरिकों को कैसे होगा...

PM Awas Yojana 2.0: पंजाब में आर्थिक रूप से कमजोर और बेघर लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब में जल्द ही केन्द्र सरकार की PM Awas Yojana 2.0 लागू होने जा रही है।

Bhagwant Mann: मतदान से पहले संगरूर में पंच साहिबानों का शपथ ग्रहण समारोह! मुख्यमंत्री बोले ‘विकास के लिए बिना पक्षपाती..’

Bhagwant Mann: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले राज्य में एक बड़ा कार्यक्रम हुआ है। जानकारी के मुताबिक पंजाब के संगरूर (Sangrur) जिले में आज नवनिर्वाचित पंच साहिबानों का शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) आयोजित किया गया।

Maharashtra में कहां खुली नोटों की गड्डी? BJP नेता Vinod Tawde पर पैसे बांटने का आरोप; सोशल मीडिया पर Video Viral

Vinod Tawde Viral Video: BJP संगठन के माहिर खिलाड़ी विनोद तावड़े एक ताजा प्रकरण में घिरते नजर आ रहे हैं। बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने उन पर मतदान से ठीक पहले पैसे बांटने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बीवीए के आरोपों को विनोद तावड़े (Vinod Tawde) की ओर से सिरे से खारिज किया गया है।

Jammu News: जम्मू में एक बार फिर गरमा-गर्मी का माहौल बनता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल जम्मू में टोल प्लाजा को लेकर शुरू हुआ आंदोलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ऐसे में सरोर टोल प्लाजा मामले को लेकर शनिवार को जम्मू बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को जम्मू बंद को जम्मू बार एसोसिएशन, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स समेत कांग्रेस और सभी विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है। ऐसे में जम्मू में इस ऐलान के बाद सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि, महत्वपूर्ण स्थलों और चौक चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी।

सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम

इसी कड़ी में आपको बता दें कि, जम्मू बंद के ऐलान के बाद पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह हर चीज को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाए। इसी के साथ ऐसा बताया जा रहा है कि, पुलिस ने अर्धसैनिक बलों की रिजर्व टुकड़ियों भी तैयार कर ली है। ऐसे में एसएसपी चंदन कोहली का इस पर कहना है कि, शहर में सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती रहेगी कहीं कोई तोड़फोड़ या फिर कोई वारदात ना हो इसके लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं सभी बाजारों और हाईवे पर ग्रस्त दलों को दिन भर मौजूद रहने के लिए कहा गया है। यदि कोई कानून को अपने हाथ में लगा तो उसे पर कार्यवाई की जाएगी।

टोल प्लाजा पर अवैध वसूली को लेकर किया था प्रदर्शन

अगर इस मामले को लेकर बात की जाए तो, दरअसल शुक्रवार को जम्मू में प्रदर्शन किया गया था। यह प्रदर्शन इस बात को लेकर था की बारिश के चलते जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर तरनाह नाले पर बना एक पुल टूट गया था जिसकी वजह से दिल्ली से जम्मू जाने वाले रास्ते पर यातायात काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा था। इस रास्ते को पुल टूटने की वजह से डायवर्ट भी करना पड़ा लेकिन डायवर्सन के बावजूद भी जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा चल रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को जम्मू में लोगों ने सरोर टोल में अवैध वसूली को लेकर प्रदर्शन किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories