Jammu News: जम्मू में एक बार फिर गरमा-गर्मी का माहौल बनता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल जम्मू में टोल प्लाजा को लेकर शुरू हुआ आंदोलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ऐसे में सरोर टोल प्लाजा मामले को लेकर शनिवार को जम्मू बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को जम्मू बंद को जम्मू बार एसोसिएशन, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स समेत कांग्रेस और सभी विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है। ऐसे में जम्मू में इस ऐलान के बाद सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि, महत्वपूर्ण स्थलों और चौक चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी।
सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम
इसी कड़ी में आपको बता दें कि, जम्मू बंद के ऐलान के बाद पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह हर चीज को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाए। इसी के साथ ऐसा बताया जा रहा है कि, पुलिस ने अर्धसैनिक बलों की रिजर्व टुकड़ियों भी तैयार कर ली है। ऐसे में एसएसपी चंदन कोहली का इस पर कहना है कि, शहर में सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती रहेगी कहीं कोई तोड़फोड़ या फिर कोई वारदात ना हो इसके लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं सभी बाजारों और हाईवे पर ग्रस्त दलों को दिन भर मौजूद रहने के लिए कहा गया है। यदि कोई कानून को अपने हाथ में लगा तो उसे पर कार्यवाई की जाएगी।
टोल प्लाजा पर अवैध वसूली को लेकर किया था प्रदर्शन
अगर इस मामले को लेकर बात की जाए तो, दरअसल शुक्रवार को जम्मू में प्रदर्शन किया गया था। यह प्रदर्शन इस बात को लेकर था की बारिश के चलते जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर तरनाह नाले पर बना एक पुल टूट गया था जिसकी वजह से दिल्ली से जम्मू जाने वाले रास्ते पर यातायात काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा था। इस रास्ते को पुल टूटने की वजह से डायवर्ट भी करना पड़ा लेकिन डायवर्सन के बावजूद भी जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा चल रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को जम्मू में लोगों ने सरोर टोल में अवैध वसूली को लेकर प्रदर्शन किया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।