Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यJanmashtami 2023: PM Modi ने समस्त देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई,...

Janmashtami 2023: PM Modi ने समस्त देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई, अमित शाह ने वीडियो के जरिए दिया संदेश

Date:

Related stories

Janmashtami 2023: पूरे देश में आज जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लाह से मनाया जा रहा है। हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। ऐसे में इस साल यह त्योहार 7 सितंबर को मनाया जा रहा है। ‌हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का बहुत महत्व है। जन्माष्टमी भारत में सबसे प्रसिद्ध हिंदू त्योहारों में से एक है। इस दिन को भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी जन्माष्टमी की बधाई

ऐसे में आपको बता दें कि, जन्माष्टमी के त्योहार पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल से सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई श्रद्धा और भक्ति का यह पावन अवसर मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें यही कामना है जय श्री कृष्णा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी देशवासियों को दी शुभकामनएं

वही देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी एक्स हैंडल से लोगों को जन्माष्टमी की बधाइयां देते हुए ट्वीट किया कि, मैं सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बधाई देता हूं जन्माष्टमी का त्यौहार हमें भगवान श्री कृष्ण के गीत के उपदेश को समझने अमल मिलने और निष्काम कर्म करने की प्रेरणा देता है भगवान श्री कृष्ण ने पूरी मानवता को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है लिए इस शुभ अवसर पर हम जनकल्याण की भावना के साथ आगे बड़े और अपने समाज और राष्ट्रीय को समृद्ध बनाएं।

गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो किया शेयर

साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को जन्माष्टमी की त्योहार की बधाइयां दी। इस दौरान उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वह श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने लिखा कि, समस्त देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं जय श्री कृष्णा।

वाइस प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिया जगदीप धनखड़ ने समस्त देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

वहीं वाइस प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिया जगदीप धनखड़ ने भी समस्त देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि, जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी भारतवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। भगवान कृष्ण की कालातीत शिक्षाएं अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देती हैं। आइए हम अपने आचरण में श्री कृष्ण के निष्काम कर्म के संदेश को अपनाते हुए अपने दायित्वों के निर्वहन का संकल्प करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories