Home ख़ास खबरें JNUSU 2024: जेएनयू में 4 साल बाद इस दिन होगा छात्र संघ...

JNUSU 2024: जेएनयू में 4 साल बाद इस दिन होगा छात्र संघ का चुनाव, जानिए लंबे विलंब का कारण

0
JNUSU 2024
JNUSU 2024

JNUSU 2024: देश में एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव की हलचल है। वहीं दूसरी तरफ जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का भी चुनाव लंबे समय के बाद आयोजित होने वाला है। 4 साल के बाद जेएनयू की इलेक्शन कमिटी ने छात्र संघ चुनाव की घोषणा की है। कोरोना की वजह से चुनाव नहीं हो सके थे। चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है और इसके अलावा परिणाम की तारीख भी सामने आ गई है। वहीं जेएनयू की इलेक्शन कमेटी की तरफ से चुनाव की घोषणा के बाद एक बार फिर लोगों के बीच यह चर्चा में है। आईए जानते हैं आखिर क्या है माजरा जो है चर्चा में।

JNUSU 2024 उम्मीदवारों का किया जाएगा नामांकन

मिली जानकारी के मुताबिक 11 मार्च को वोटर की लिस्ट तैयार होगी। इसके बाद 14 मार्च से उम्मीदवारों का नामांकन शुरू किया जाएगा। यह भी खबर सामने आई है कि मतदान दो चरणों में होंगे जिसमें सुबह 9:00 बजे से दोपहर के 1:00 और फिर दोपहर 2:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक का समय बताया जा रहा है। 22 मार्च को छात्र संघ का चुनाव होगा। इस बारे में एक नोटिस भी जारी की गई जिसमें पूरी तारीख की घोषणा की गई है।

JNUSU 2024 इस दिन होगी काउंटिंग

22 मार्च को ही रात के 9:00 बजे से काउंटिंग होगी। काउंटिंग के बाद 24 मार्च 2024 को रविवार के दिन रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। इलेक्शन कमेटी के चेयरपर्सन शैलेंद्र कुमार के नाम से यह नोटिस जारी की गई है। वहीं 20 मार्च को प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी जिसमें इस चुनाव के बारे में बातचीत की जाएगी।

JNUSU 2024 के लिए बनाए गए नियम

रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई थी कि जेएनयू में चुनाव के दौरान अगर कोई छात्र संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कैंपस में पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं है। वहीं किसी भी मीटिंग से पहले चुनाव आयोग से अनुमति लेना भी अनिवार्य है। इतना ही नहीं चुनाव को लेकर काफी सख्त नियम बनाए गए हैं। जेएनयू के छात्र संघ चुनाव समिति को लेकर प्रचार के नियमों को लेकर आचार संहिता भी जारी की गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version