JP Nadda: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर ‘भारतीय जनता पार्टी’ ने कमर कस ली है। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 जुलाई को राजस्थान के खरनाल में बड़ी रैली करने वाले हैं। तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘जय प्रकाश नड्डा’ (JP Nadda) ने रविवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं को ‘मूल मंत्र’ देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023) को लेकर रणनीति बनाई। इस दौरान उन्होंने होटल क्राउन प्लाजा में पार्टी के छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह समय आपस में लड़ने झगड़ने का नहीं है। सभी लोग मन लगाकर पार्टी के प्रति कार्य करें।
भाजपा अध्यक्ष JP Nadda का ये है ‘मूल मंत्र’
खबरों और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भाजपा अध्यक्ष ‘जय प्रकाश नड्डा’ (JP Nadda) जयपुर के दौरे पर हैं। ऐसे में रविवार देर शाम को होटल क्राउन प्लाजा में नड्डा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। ऐसे में ‘जय प्रकाश नड्डा’ (JP Nadda) ने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि “आपसी मतभेद को भुलाकर काम में सभी लोग जुट जाए। साथ ही फील्ड में जाकर केंद्र की तरफ से दी जाने वाली सभी योजनाओं के बारे में लोगों को बताए।”
जयपुर दौरे पर गए ‘जय प्रकाश नड्डा’ (JP Nadda) ने ट्वीट में लिखा, “आज शौर्यभूमि जयपुर में @BJP4Rajasthan द्वारा प्रदेश सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार व तुष्टीकरण के खिलाफ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान का शुभारंभ कर आयोजित महारैली को संबोधित किया। इस अभियान के अंतर्गत भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता भ्रष्ट गहलोत सरकार में हो रहे महिला उत्पीड़न, पक्षपात, अत्याचार और अराजकता को जन-जन तक पहुंचाएंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त व विकास युक्त राजस्थान बनाने के लिए संकल्पित है।”
कांग्रेस सरकार हुई सोचने पर मजबूर
राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में देखा जाए तो सिर्फ कुछ महीने ही शेष रह गए हैं। ऐसे में भाजपा जैसी बड़ी पार्टी कहा पीछे रहने वाली है। खबरों और पीएमओ की रिपोर्ट्स की मानें तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी जनसभा करने जा रहे है। जहां वह खरनाल के लोगों से संवाद करने के दौरान 9 करोड़ किसानों के खातों में एक साथ 18 हजार करोड़ रुपए की सम्मान निधि राशि भी ट्रांसफर करने वाले हैं। बताया जा रहा है इस बार बीजेपी अपना प्रमुख चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाने वाली है। ऐसे में राजनीतिक पंडितों की मानें तो यह कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छी खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के इस जनसभा में 3 लाख लोगों की भीड़ उमड़ने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में कहा तो यह भी जा रहा है, कि पीएम मोदी के जरिए भाजपा इस बार जाट वोटरों को लुभाने का कार्य कर रही है। क्योंकि पीएम जनसभा करने से पहले तेजाजी मंदिर जाने वाले हैं, जहां जाट वोटरों की संख्या ज्यादा मानी जाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।