Thursday, December 12, 2024
Homeख़ास खबरेंJSSC CGL Exam Result को लेकर छात्रों और सरकार के बीच बढ़ा...

JSSC CGL Exam Result को लेकर छात्रों और सरकार के बीच बढ़ा तनाव, विरोध प्रदर्शन के बीच मंत्री Irfan Ansari की दो टूक, बोले ‘सरकार किसी दबाव..’, जानें डिटेल

Date:

Related stories

क्या है Maiya Samman Yojana? जानें किस राज्य की महिलाओं को मिलेगा इसका लाभ

Maiya Samman Yojana: राज्य सरकारों द्वारा महिलाओं , बच्चों,...

JSSC CGL Exam Result: बीते दिन यानि 10 दिसंबर से झारखंड के हजारीबाग में JSSC CGL Exam Result को लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि जारी जेएसएससी रिजल्ट में धांधली हुई है। छात्र इस एग्जाम को कैंसिल करने की मांग कर रहे है। मालूम हो कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठी डंडे भी बरसाए थे। वहीं इसी मुद्दे पर आज झारखंड सरकार के मंत्री Irfan Ansari ने इस मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। माना जा रहा है कि इसके बाद छात्र और राज्य सरकार के बीच तनाव और बढ़ने की उम्मीद है।

JSSC CGL Exam Result विवाद पर मंत्री Irfan Ansari की दो टूक

बता दें कि यह मुद्दा बीते दिन से ही से काफी गरमाया हुआ है। वहीं इसपर सियासत भी तेज हो गई है। इसी बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री Irfan Ansari ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि

“सरकार नियत संगत काम करेगी, किसी के दवाब में काम नहीं करेगी। छात्रों की चिंता हमे भी है। छात्रों की चिंता हमे है और हमलोग बेहतर से बेहतर करके दिखाएंगे”।

JSSC CGL Exam Result मामले में गरमाई सियासत

जेएसएससी सीजीएल एग्जाम रद्द करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में बीजेपी विधायक चंपई सोरेन ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“वर्तमान सरकार को संज्ञान लेना चाहिए, मामला क्या है। यह विद्यार्थियों के भविष्य का सवाल है, सरकार को विद्यार्थियों को बारे में सोचना चाहिए, नहीं तो विपक्ष इसके खिलाफ आवाज उठाएगी”।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि JSSC CGL Exam Result को लेकर 10 दिसंबर को बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और एनएच 33 तो पूर्ण रूप से ब्लॉक कर दिया था। गौरतलब है कि छात्रों को एनएच से हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग का सहारा लिया और छात्रों पर लाठी-डंडे बरसा दिए, जिसके बाद माहौल और गरमा गया। छात्रों का कहना है कि जेएसएससी एग्जाम में धांधली हुई है जिसका परिणाम 4 दिसंबर को घोषित कर दिया गया था। वहीं अब छात्र इसे रद्द करने की मांग कर रहे है।

Latest stories