Justin Trudeau and Diljit Dosanjh: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आज यूं तो कई खबरों को लेकर सुर्खियां बन रही हैं, लेकिन इसमें कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ की मुलाकात को लेकर लोगों के अंदर खास दिलचस्पी है। जानकारी के मुताबिक गायक दिलजीत दोसांझ एक परफॉर्मेंस के लिए कनाडा के रॉजर्स सेंटर पहुंचे थे कि अचानक कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी उनसे मिलने पहुंच गए।
कनाडाई प्रधानमंत्री और दिलजीत दोसांझ के बीच हुई इस मुलाकात को कई पहलुओं के आधार पर देखा जा रहा है। इस मुलाकात के दौरान कनाडाई पीएम ने भारतीय गायक को गले भी लगाया जिसका वीडियो दिलजीत दोसांझ की ओर से जारी किया गया है।
Justin Trudeau and Diljit Dosanjh के बीच खास मुलाकात
कनाडा और भारत के बीच तल्खियों के बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और भारतीय एक्टर व सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच एक खास मुलाकात हुई है। सिंगर दिलजीत ने इस मुलाकात से जुड़ा वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से जारी किया है।
दिलजीत दोसांझ ने लिखा है कि “विविधता (Diversity) कनाडा की मजबूत शक्ति है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी इतिहास बनता देखने आए थे। हम (सिंगर दिलजीत की टीम) रॉजर्स सेंटर पर सोल्ड आउट हैं।” इस वीडियो में दिलजीत दोसांझ और कनाडाई पीएम को गर्मजोशी से गले लगता देखा जा सकता है।
कनाडाई पीएम ने जाहिर की प्रतिक्रिया
भारतीय सिंगर दिलजीत दोसांझ द्वारा कनाडा के रोजर्स सेंटर में किए गए परफॉर्मेंस के दौरान उनसे अचानक मिलने पहुंचे कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जस्टिन ट्रूडो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर लिखा है कि “दिलजीत दोसांझ के शो से पहले उन्हें गुड लक कहने के लिए रॉजर्स सेंटर पहुंच गया। कनाडा एक महान देश है- जहां पंजाब से आया लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम सोल्ड आउट कर सकता है। विविधता सिर्फ हमारी शक्ति ही नहीं है, ये हमारी सुपर पावर भी है।” कनाडाई पीएम के इस प्रतिक्रिया को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं।