Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंमंडी वासियों के लिए अभिनेत्री से MP बनीं कंगना रनौत की खास...

मंडी वासियों के लिए अभिनेत्री से MP बनीं कंगना रनौत की खास पहल! क्या हिमाचल के लोगों को कर पाएंगी आकर्षित? जानें डिटेल

Date:

Related stories

‘धंधा बनाकर करोड़ों रुपए..,’ Atul Subhash Suicide Case पर क्या बोल गईं BJP MP Kangana Ranaut? देखें Video

Kangana Ranaut on Atul Subhash: शारीरिक, आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना झेल चुके अतुल सुभाष अब हमारे बीच नही हैं। अतुल सुभाष (Atul Subhash) की मौत के बाद उनके आत्महत्या से जुड़े मामले पर चर्चा छिड़ गई है।

Himachal Pradesh News: Kullu में गहरी खाई में जा गिरी यात्रियों से भरी बस! ड्राइवर की मौत, कई घायल; जानें प्रशासन का पक्ष

Himanchal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले में स्थित 'आनी' उपमंडल में यात्रियों से भरी एक निजि बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक आज देर दोपहर एक निजि बस शकेलहड़ के पास गहरी खाई में जा गिरी।

‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर Kangana Ranaut की दो टूक! Maharashtra में विपक्ष पर साधा निशाना, तो BJP को बताया सनातनी पार्टी

Kangana Ranaut: पिछले कई दिनों में चर्चा से दूर रहीं बीजेपी नेत्री कंगना रनौत आज महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंच चुकी हैं। महाराष्ट्र पहुंचने के साथ ही उनके नाम को लेकर सुर्खियां बननी शुरू हो चुकी हैं।

क्या Himachal में सचमुच ‘टॉयलेट टैक्स’ बटोरेगी Congress सरकार? विवादों के बीच सामने आया पक्ष; यहां क्लियर करें सभी भ्रम

Himachal Toilet Seat Tax: देवभूमि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 'टॉयलेट सीट टैक्स' को लेकर सियासी घमासान मचा है। इस पूरे प्रकरण को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री से अब लोकसभा सांसद (MP) बन चुकीं कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में हैं। दरअसल उन्होंने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मंडी के लोगों के लिए एक खास पहल की है जिसको लेकर खूब खबरें बन रही हैं। सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बीते दिन मंडी सदर में जन सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया और अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों हेतु खास ऐलान किया।

कंगना रनौत ने कहा कि उनके मंडी प्रवास के दौरान उनके क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति उनसे मिल सकता है। इसके लिए इसके लिए मंडी के लोग आधार कार्ड लेकर जाएं जिससे कि कंगना आसानी से लोगों तक अपनी पहुंच बना सकें। कंगना रनौत के इस फैसले की अब सराहना भी हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि कंगना रनौत द्वारा लिए जा रहे इस तरह के फैसलों से वे पूरे हिमाचल में अपनी एक अलग छाप छोड़ सकती हैं और लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं।

Kangana Ranaut की खास पहल

हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से सांसद चुनी गईं कंगना रनौत ने मंडी वासियों के लिए एक खास पहल की शुरुआत की है। कंगना रनौत ने बीते दिन मंडी सदर में जन सेवा केन्द्र की स्थापना करने के साथ ही अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से खास अपील कर दी।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि मंडी प्रवास के दौरान उनसे मिले के लिए स्थानिय लोग आधार कार्ड लेकर आएं जिससे कि उन तक आसानी पहुंच बनाई जा सके। इसके अलावा मंडी सांसद की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया कि लोग मिलने का उद्देश्य और अपनी समस्याओं को कागज पर लिखकर लाएं जिससे कि जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण का प्रयास किया जा सके।

मंडी की जनता से जुड़ना होगा आसान

कंगना रनौत की इस खास पहल से मंडी की जनता का उन तक पहुंचना बेहद आसान हो सकेगा। कंगना रनौत ने कहा कि मंडी प्रवास के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पर्यटक भी उनसे मिलने आ जाते हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों से भी लोगों का जमावड़ा लग जाता है। ऐसे में अगर मंडी के लोग अपने क्षेत्र का आधार कार्ड लेकर आएंगे तो उन तक पहुंच बनाना आसान होगा और वे अपने निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी कर सकेंगी। कंगना रनौत ने स्पष्ट किया कि वे अपने मंडी प्रवास के दौरान ज्यादा से ज्यादा स्थानिय लोगों से ही मिलना चाहती हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories