Kangana Ranaut: बहुत जल्द ‘इमरजेंसी‘ (Emergency) फिल्म में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के किरदार में धाक जमाने वाली कंगना रनौत सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को प्रमोट करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ रही है लेकिन इस सब के बीच हाल ही में उन्होंने किसान आंदोलन (Farmer Protest) पर जो बयान दिया उसे लेकर सियासी पारा पूरी तरह से गर्म है। इस सबके बीच एक बार फिर कंगना चर्चा में आ गई। इंटरव्यू में कंगना कुछ ऐसा कह देती है जिसके बाद लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं और यूजर्स का कहना है कि आधी अधूरी जानकारी के साथ कंगना इंटरव्यू में आती है।
क्या है Kangana Ranaut का ये विवाद
दरअसल लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में कंगना जाति जनगणना और आरक्षण को लेकर बात करते हुए नजर आ रही थी। इस दौरान वह कहती है कि रामनाथ कोविंद देश के पहले दलित राष्ट्रपति बने। जिस पर उन्हें ठीक किया जाता है और कहा जाता है कि केआर नारायणन पहले दलित राष्ट्रपति थे। इसके बाद कंगना सॉरी कहती है अपनी गलत जानकारी के लिए।
लोग उड़ा रहे Kangana Ranaut का मजाक
वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग कंगना रावत का खूब मजाक उड़ा रहे हैं और उनका कहना है कि यह आधी अधूरी जानकारी के साथ इंटरव्यू में आ जाती है। एक ने कहा आज फिर से डांट पड़ी है तो दूसरे ने कहा इससे पूछ क्यों रहे हैं सर। एक यूजर ने लिखा “अभी और कितना जलील होना है दीदी को।”
क्यों लगातार विवादों में है Kangana Ranaut
किसान आंदोलन पर दिए गए बांग्लादेश और रेप वाले बयान पर जहां कांग्रेस उन पर जमकर पलटवार कर रही है तो बीजेपी ने भी साथ छोड़ दिया। उनके बयान के लिए उन्हें फटकार लगाई है। दूसरी तरफ उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है जिसमें वह इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर इस फिल्म को प्यार मिल पाता है क्योंकि फिल्म को लेकर भी लगातार विवाद जारी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।