Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरेंKangana Ranaut की अपकमिंग मूवी 'Emergency' पर छिड़ा संग्राम! AAP MP ने...

Kangana Ranaut की अपकमिंग मूवी ‘Emergency’ पर छिड़ा संग्राम! AAP MP ने किया ये बड़ा दावा; देखें पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर Kangana Ranaut की दो टूक! Maharashtra में विपक्ष पर साधा निशाना, तो BJP को बताया सनातनी पार्टी

Kangana Ranaut: पिछले कई दिनों में चर्चा से दूर रहीं बीजेपी नेत्री कंगना रनौत आज महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंच चुकी हैं। महाराष्ट्र पहुंचने के साथ ही उनके नाम को लेकर सुर्खियां बननी शुरू हो चुकी हैं।

Punjab News: उपचुनाव से पहले मजबूत हुआ AAP का कुनबा, CM Mann की उपस्थिति में कई नेताओं ने थामा पार्टी का दामन

Punjab News: पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। इससे पहले राज्य में सियासी उठा-पटक जारी है। दावा किया जा रहा है कि वर्तमान राजनीतिक समीकरण के हिसाब से पंजाब (Punjab News) की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) की दावेदारी मजबूत है।

Punjab By-Election के लिए AAP की झोंकी ताकत! CM Mann के विजय मंत्र को लेकर चुनावी मैदान में उतरे कार्यकर्ता

Punjab By-Election: पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बिगुल बच चुका है। चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक राज्य की डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (आरक्षित), गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा।

Jammu Kashmir में खुला AAP का खाता, डोडा से Mehraj Malik की धाकड़ जीत; CM Bhagwant Mann ने दी बधाई

Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर मे दशक भर बाद हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों (Jammu Kashmir Election Results 2024) का ऐलान जारी है।

Kangana Ranaut: बॉलीवुड जगत के रास्ते अब राजनीति में अपना स्थान स्थापित कर चुकीं कंगना रनौत को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म है। दरअसल 6 सितंबर को Kangana Ranaut की मूवी ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने वाली है जिसमें वो मुख्य किरदार की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इमरजेंसी (Emergency) मूवी रिलीज होने से पहले ही इसको लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में सियासी संग्राम छिड़ता नजर आ रहा है।

पंजाब की बरनाला निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर इस अपकमिंग मूवी को लेकर बड़ा दावा किया है। आप सांसद (MP) का कहना है कि “अगर इमरजेंसी मूवी में कोई ऐसा दृश्य मिलता है जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाता है, तो उस पर निश्चित रूप से विचार-विमर्श कर प्रतिबंध लगाया जाएगा।”

Kangana Ranaut की अपकमिंग मूवी पर सियासी संग्राम!

भारतीय जनता पार्टी की सदस्य और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद चुनी गईं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल 6 सितंबर को कंगना रनौत की मूवी इमरजेंसी रिलीज होने वाली है जिसको लेकर अलग-अलग राज्यों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

पंजाब की बात करें तो बरनाला लोकसभा सीट से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने भी इस अपकमिंग मूवी (Emergency) को लेकर बड़ा दावा किया है। AAP सांसद का कहना है कि “हम पंजाबियों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। हालाकि हमें नहीं पता कि इस फिल्म में क्या है? न तो मैंने और न ही किसी और ने ये फिल्म देखी है। ऐसे में अगर कोई दृश्य है जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है या किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाता है, तो उस पर निश्चित रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा और उस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।” आप सांसद के इस दावे को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं।

क्या Emergency पर बैन लगाएगी तेलंगाना सरकार?

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग मूवी को लेकर छिड़े संग्राम के बीच ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ‘इंडिया टूडे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘इमरजेंसी’ मूवी का सिख समुदाय द्वारा विरोध किया जा रहा है। समुदाय का कहना है कि इसमें सिखों का गलत चित्रण किया गया है।

‘इमरजेंसी’ (Emergency) मूवी के विरुद्ध उठ रही तमाम आवाजों के बीच तेलंगाना के एक सिख संगठन ने फिल्म को लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर इसके स्क्रीनिंग पर बैन लगाने की मांग की है। हालाकि तेलंगाना सरकार की ओर से अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार इस विषय पर क्या फैसला लेती है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories