Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल प्रदेश की सबसे बड़ी कानपुर रेडीमेड कपड़ों की मार्किट में 6 कांपलेक्स में बीते शुक्रवार को भीषण आग लग गई जिसके कारण यहां मौजूद 300 से भी ज्यादा दुकानें आग में भस्म हो गई।
व्यापारियों का अरबों का नुकसान
यहां का मंजर दिल दहला देने वाला था। आग के कारण कई फीट ऊंची इमारत लपटें नजर आ रही थी। मार्किट में लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट की एक चिंगारी बताया जा रहा है जिसने इतनी बड़ी मार्किट में देखते ही देखते 6 कॉन्प्लेक्स और कई कपड़ों की दुकान जलकर राख दिया। इस घटना में व्यापारियों का अरबों का नुकसान हुआ है। घटना के दूसरे दिन तक भी आग पर पूरा काबू नहीं पाया गया है अभी भी आग रह-रह कर धड़क रही है।
एआर टावर की सीढ़ियों पर एक डेड बॉडी बरामद
कपड़ों की सबसे बड़ी बांसमंडी रेडिमेड गारमेंट बाजार में फायर ब्रिगेड पिछले 36 घंटों से पानी की बौछार कर रही है लेकिन उसका कोई भी फायदा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। कई दुकानों में अभी भी हल्की-हल्की आग धधक रही है वहीं मसूद कांपलेक्स के ग्राउंड फ्लोर की छत इसी के साथ कॉन्प्लेक्स भी कभी भी ढह सकता है। वही एआर टावर की तीसरी मंजिल की सीढ़ियों पर एक डेड बॉडी भी बरामद की गई है। यह डेड बॉडी इतनी बुरी तरह से जल चुकी है कि, इसे पहचानना मुश्किल हो रहा है।
घटनास्थल के 1 किलोमीटर का इलाका सील
कानपूर के इस अग्निकांड को 50 से भी ज्यादा फायर ब्रिगेड बुझाने की कोशिश कर रही हैं। वही 1500 से ज्यादा गाड़ियां के पानी डालने के बाद भी आग से धधक रही है। इस अग्निकांड के बाद घटनास्थल के 1 किलोमीटर तक का इलाका सील कर दिया गया है।
Also Read: Health Tips: रोटी को ऐसे बनाया तो हो जाएंगे कैंसर का शिकार! स्टडी में हुआ चौंका देना वाला खुलासा