Kargil Vijay Diwas 2024: भारत में आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस गर्व के क्षण को और खास बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लद्दाख के कारगिल पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने यहां पहुंच कर 1999 की जंग के शहीद हुए सभी भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है।
लद्दाख के कारगिल (Kargil Vijay Diwas 2024) से ही पीएम मोदी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को कड़ी नसीहत दे दी है। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान अतीत में भी अपने सभी नापाक कोशिशों में नाकाम रहा है, लेकिन उसने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे। हमारे वीर जवान पूरी ताकत से आतंकवाद को कुचल देंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
Kargil Vijay Diwas पर PM Modi का संबोधन
कारगिल विजय दिवस पर आज पीएम मोदी (PM Modi) लद्दाख के कारगिल पहुंचे जहां उन्होंने वार मेमोरियल जाकर 1999 की जंग में शहीद हुए सभी भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने इस दौरान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी नसीहत दे दी और कहा कि “मैं जहां खड़ा हूं, वहां से आतंक के आकाओं तक मेरी आवाज पहुंच रही होगी। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उनके आतंकी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।”
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान अतीत में अपनी सभी नापाक कोशिशों में नाकाम रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। पीएम मोदी ने ये भी स्पष्ट किया कि आज लद्दाख की ये महान भूमि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की साक्षी बन रही है। कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि देश के लिए दिया गया बलिदान अमर है।
‘विकास के रास्ते में आने वाली हर चुनौती को हराएंगे’
पीएम मोदी ने लद्दाख के कारगिल से ही दुश्मनों को सख्त लहजे में संदेश देने का काम किया है।
पीएम मोदी ने कहा है कि ”चाहें लद्दाख हो या जम्मू-कश्मीर, भारत विकास के रास्ते में आने वाली हर चुनौती को हराएगा। 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हुए 5 साल हो जाएंगे। जम्मू-कश्मीर अब नए भविष्य की बात कर रहा है, यहां बड़े सपनों की बात हो रही है। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र भी तेजी से बढ़ रहा है, साढ़े तीन दशक बाद कश्मीर में कोई सिनेमा हॉल खुला है। श्रीनगर में पहली बार ताजिया जुलूस निकाला गया, धरती पर हमारा स्वर्ग तेजी से शांति और सद्भाव की ओर बढ़ रहा है।”