Karnataka Cabinet Reshuffle: कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस में सहमति बन गई है। अब कल शनिवार 27 मई 2023 को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इस बार 24 मंत्रियों को शपथ दिलाने की संभावना है। इससे पहले आज सीएम सिद्दरामैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कांग्रेस आलाकमान के साथ दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की थी। जिसमें शामिल होने योग्य नामों की सूची पर विचार किया गया।
अभी 8 विधायकों ने ही ली है मंत्री पद की शपथ
बता दें कर्नाटक चुनाव जीतने के बाद 20 मई को सिद्दरामैया सरकार ने शपथ ग्रहण किया था। जिसमें सीएम और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार सहित 8 विधायकों ने ही मंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ के लिए ये वो विधायक चुने गए थे, जो अलग- अलग वर्गों का के प्रतिनिधित्व करते है। जबकि 28 मंत्रियों के शपथ ग्रहण की योजना थी। इसी वजह से एक हफ्ते बाद भी अभी किसी भी मंत्री को विभागों का बंटबारा नहीं किया गया है। कांग्रेस की योजना है। एक बार मंत्रिपद के नाम फाइनल हो जाएं।
कैबिनेट चयन को लेकर भी सीएम और डिप्टी सीएम में मतभेद की खबर
माना जा रहा है कैबिनेट के लिए संभावित नामों के चयन को लेकर भी सिद्दरामैया तथा डीके शिवकुमार के बीच खींचतान जारी है। डीके शिवकुमार चाहते हैं कि मंत्रिमंडल में उनके करीबी समर्थक मंत्रियों की संख्या अधिक हो। जबकि मंत्रिमंडल में अधिकतम संख्या 34 ही हो सकती है। इस स्थिति में कांग्रेस आलाकमान के सामने चुनौती है कि राज्य में अंदरूनी राजनीति शांत रहे।
दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज कार्यालय पर हुई बैठक
सीएम सिद्दरामैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार के साथ आज गुरुद्वारा रकाबगंज रोड कार्यालयों पर कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के मंत्रियों के नाम को लेकर चर्चा की गई। जबकि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर भी अलग से एक बैठक करने के बाद कल शनिवार को मंत्रिमंडल विस्तार करने पर सहमति बन गई।
इसे भी पढ़ेंः New Parliament Building: नए संसद भवन का एमपी कनेक्शन संयोग है या प्रयोग! जानें क्यों इन मंदिरों से हो रही तुलना?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।