Karnataka Election 2023: कर्नाटक में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बीजेपी-कांग्रेस के बीच मुकाबला द्विपक्षीय होता जा रहा है। आरोप-प्रत्यारोपों पर दोंनो पार्टियों के बीच मुद्दों को लेकर वार-पलटवार का खाका हर दिन एक नया रूप ले रहा है। इस बीच कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद पहली सूची के सभी 124 उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को साफ हिदायत दी है। कोई भी नेता विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी रैली, जनसभा, रोड शो अथवा जनसंपर्क अभियान के दौरान पीएम मोदी तथा हिंदुत्व की आलोचना नहीं करेगा। इस चुनाव में पार्टी मंहगाई और भ्रष्टाचार पर सत्तारूढ़ बीजेपी को घेरेगी। ऐसे में जबकि कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी की मानहानि केस में 2 साल की सजा के बाद सरकारी निवास और संसद सदस्यता छिन गई है। कांग्रेस सीधे हमले से बच रही है।
जानें क्या है कांग्रेस की नई रणनीति
बता दें आज केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने कांग्रेस के 124 उम्मीदवारों की दूसरी जारी होने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। रेड्डी ने कहा कि ‘हमने पहली सूची के सभी 124 उम्मीदवारों को साफ अनौपचारिक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं किसी भी पार्टी की हार-जीत के कई कारण होते हैं। कांग्रेस इन चुनावों के पहले से ही भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चला रही है, इसलिए हमने तय किया है कि हमारे चुनावी मुद्दे राज्य के साथ-साथ केंद्र की बीजेपी की सरकार की नाकामियों, 40 फीसदी कमीशन, बेरोजगारी और मंहगाई के मुद्दे पर घेरेंगे। पार्टी चाहती है कि कोई भी उम्मीदवार पीएम मोदी और हिंदुत्व-धर्मनिरपेक्षता पर बयान देने से बचे।’
इसे भी पढ़ेंः Karnataka Election 2023: BJP-Congress में हुआ स्टार वार, जानें एक्टर सुदीप और स्वरा भास्कर को लेकर क्या है नई तकरार?
धार्मिक मुद्दों पर बरत रही है अतिरिक्त सतर्कता
केपीसीसी अध्यक्ष ने रेड्डी ने बताया कि कांग्रेस पिछले साल से ही इन मामलों में सावधानियां बरत रही है। कांग्रेस ने शुरुआत में हिजाब और हलाल मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की थी। लेकिन उसके बाद पार्टी ने तय किया कि संवेदनशील मुद्दों पर बचेंगे। इसीलिए पार्टी ने हाल ही में बोम्मई सरकार के द्वारा मुस्लिमों के 4 फीसदी आरक्षण को खत्म करके लिंगायत तथा वोकालिंगा समुदाय को बराबर बांट दिए जाने पर भी विरोध नहीं किया है। इसकी जगह पार्टी बीपीएल परिवारों को 10 किलो चावल प्रति व्यक्ति., 200 यूनिट फ्री बिजली, बेरोजगार स्नातकों को 3 हजार रु. प्रतिमाह तथा महिलाओं को 2 हजार रु. प्रतिमाह जैसी अपनी योजनाओं को जनता के बीच लेकर जा रही है।
इसे भी पढ़ेंः Kerala Politics: Congress को लगा दक्षिण में बड़ा झटका, दिग्गज कांग्रेसी नेता AK Antony के बेटे ने थामा BJP का दामन