Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा माहौल बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है। पार्टी के बड़े नेता लगातार कर्नाटक में ताबड़तोड़ रैली और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने आज कर्नाटक में धमाकेदार एंट्री की। पहले उन्होंने मांड्या जिले में रोड शो किया. उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस पर साधा निशाना
रैली के दौरान यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस विकास के बड़े-बड़े दावे करती है की उन्होंने अपने समय में ये किया वो किया, लेकिन वास्तविकता क्या है, ये सभी को पता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंचवर्षीय योजना की बात करती है, लेकिन इस योजना से देश को क्या मिला ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में एक प्रोजेक्ट बनता था, एक पंचवर्षीय योजना लग जाती थी। अगली पंचवर्षीय योजना में उसका शिलान्यास होता था, तीसरी में कार्यावंटन होता था और चौथी में योजना शुरू होते ही दम तोड़ देती थी। उन्होंने कहा कि ऐसे कई प्रोजेक्ट हैं, जो आज तक पूरे ही नहीं हुए।
#WATCH | Uttar Pradesh CM & BJP leader Yogi Adityanath holds a roadshow in Mandya district of Karnataka ahead of Assembly elections. He will also address a public rally here. pic.twitter.com/fC33HO5UH8
— ANI (@ANI) April 26, 2023
कर्नाटक में आज योगी की तीन रैलियां
कर्नाटक चुनाव प्रचार में भाजपा की तरफ से योगी आदित्यनाथ ने आज धमाकेदार एंट्री की। आने वाले दिनों में भी योगी यहां रैलियां करेंगे। बुधवार को सबसे पहले वह मांड्या पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में रैली और रोड शो किया। इसके बाद वह विजयपुरा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और जनता से वोट मांगेंगे।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: दिल्ली-पंजाब के बाद अब राजस्थान में AAP का क्या है मास्टर प्लान ? कांग्रेस को ऐसी देगी टक्कर
ये भी पढ़ें: Parkash Singh Badal Death: बादल के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे PM मोदी, पूर्व CM को दी श्रद्धांजलि