Karnataka Election Voting Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटिंग का दौर अब खत्म हो चुका है। बुधवार को 224 सीटों पर 2614 उम्मीदवारों की किस्तम का फैसला EVM में कैद हो गया है। अब 13 मई को मतगणना के दिन इस चुनाव की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। बुधवार को वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। कर्नाटक के सभी जिलों में पोलिंग स्टेशनों पर सुबह से ही लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचने शुरू हो गए थे। इस दौरान कई दिग्गजों, फिल्म स्टार्स और नेताओं ने भी वोट डाले। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 65.69% वोटिंग दर्ज की गई।
मतदान के दौरान कई जगह हुई हिंसक घटनाएं
कर्नाटक में वोटिंग के दौरान तीन जगहों से हिंसक घटनाएं सामने आई है। पुलिस के मुताबिक पहली घटना विजयपुरा जिले के बासवाना बागेवाड़ी तालुक में वोटिंग मशीन बदलने की अफवाह के चलते पेश आई। जहां लोगों ने कुछ EVM और VVPAT मशीनों तोड़ डाली। जबकि, दूसरी घटना पद्मनाभ विधानसभा के पपैया गार्डन पोलिंग बूथ पर हुई। जहां कुछ युवाओं ने लाठियों से अपने विरोधियों पर हमला कर दिया। इस हमले में कुछ महिलाओं के घायल होनी की भी खबर है। वहीं, तीसरी घटना बल्लारी जिले के संजीवारायानाकोटे में हुई, जहां भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
भाजपा-कांग्रेस ने किया पूर्व बहुमत का दावा
आम लोगों के अलावा सेलिब्रिटीज और नेता भी मतदान के दौरान वोट डालने पहुंचे। अभिनेता प्रकाश राज ने शांतिनगर स्थित सेंट जोसेफ इंडियन स्कूल में पोलिंग स्टेशन में मतदान किया। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने वोट डालने से पहले शिकारीपुर के हुच्चाराया स्वामी मंदिर और राघवेंद्र स्वामी मठ में दर्शन किए। वर्तमान मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने हुबली के हनुमान मंदिर और कावेरी के गायत्री मंदिर में पूजा की और उसके बाद वोट डाला। उन्होंने BJP की जीत का दावा किया।
हनुमान जी की जन्मथली है कर्नाटक: निर्मला सीतारमण
वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के विजयनगर में पोलिंग बूथ में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि हम तो हमेशा ही बजरंगबली की पूजा करते हैं, हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, पर कांग्रेस चुनाव के वक्त हनुमान भक्त बन जाती है। कर्नाटक तो हनुमान जी की जन्मथली है। यहां आकर कांग्रेस तो अपने मेनिफेस्टो में बजरंगदल को बैन करने की बात कर रही है। बेवकूफी का उदाहरण इससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता।
मुझे यकीन है कि BJP जीतेगी: बीएस येदियुरप्पा
पूर्व सीएम व बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक चुनाव के लिए वोट डाला. उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों से जल्द से जल्द वोट डालने का अनुरोध करता हूं. मुझे 100% यकीन है कि वे बीजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे. 75-80% से अधिक भाजपा का समर्थन करेंगे. हम 130-135 सीटें जीतेंगे,”
PM ने की लोगों से वोट करने की अपील
पीएम मोदी ने कर्नाटक के लोगों से कहा- लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध बनाएंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की जनता से भारी संख्या में वोटिंग करने की अपील करते हुए कहा, कर्नाटक के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध बनाने का आग्रह करना।
राहुत गांधी बोले- प्रदेश के विकास के लिए करें वोट
कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, कर्नाटक का वोट.. 5 गारंटी के लिए, महिलाओं के अधिकार के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, गरीबों के उत्थान के लिए आएं, ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में मतदान करें, ‘40% कमीशन’ मुक्त, प्रगतिशील कर्नाटक का साथ में निर्माण करें।
एक्शन से भरपूर रहा चुनाव प्रचार
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान एक्शन से भरपूर रहा। नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले बोले। जिसमें से कई बयानों को नेताओं ने मुद्दा भी बना लिया। प्रचार में बयानबाजी की भाषा को लेकर चुनाव आयोग को बीच में आना पड़ा था। आयोग ने सभी दलों से प्रचार के दौरान भाषा पर ध्यान देने की नसीहत दी थी। कर्नाटक में एक बार फिर मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस में नजर आ रहा है। हालांकि पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस को भी कम नहीं आंका जा सकता है।
कर्नाटक में इन बड़े नेताओं ने किया प्रचार
बीजेपी के लिए कर्नाटक में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डी, योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा समेत दिग्गत नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किए हैं. जबकि कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान शुरूआत में डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया व स्थानीय नेताओं ने संभाली और बाद में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने जोर शोर से उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे.