Home ख़ास खबरें Karnataka News: Nirmala Sitharaman से इस्तीफे की मांग तेज, Congress के आरोपों...

Karnataka News: Nirmala Sitharaman से इस्तीफे की मांग तेज, Congress के आरोपों पर केन्द्रीय मंत्री का पलटवार; जानें मामला

Karnataka News: चुनावी बॉन्ड से जुड़े मामले में बेंगलुरु कोर्ट ने आदेश के बाद Congress Nirmala Sitharaman के इस्तीफे की मांग कर रही है।

0
Karnataka News
सांकेतिक तस्वीर

Karnataka News: कर्नाटक के सियासत में घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु कोर्ट (Bengaluru Court) ने चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली के आरोपों से जुड़े मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वित्त मंत्री पर चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली का आरोप है। इस पूरे प्रकरण में कोर्ट के आदेश देने के बाद कर्नाटक (Karnataka News) का सियासी पारा तेजी से चढ़ता नजर आ रहा है।

कर्नाटक की सत्तारुढ़ दल Congress ने इस पूरे मामले को लेकर वित्त मंत्री पर निशाना साधते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर दी है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा गया है। कोर्ट के आदेश के बाद चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर केन्द्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कई अहम बाते कह दी हैं।

Congress के आरोपों पर केन्द्रीय मंत्री का पलटवार

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman के इस्तीफे की मांग कर रही Congress पर केन्द्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने करारा पलटवार बोला है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि “CM Siddaramaiah, मेरा और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का इस्तीफा मांग रहे हैं। उन्होंने एफआईआर दर्ज करने को कहा। क्या चुनावी बांड का पैसा उनके (निर्मला सीतारमण) निजी खाते में गया है? उन्हें और मुझे इस्तीफा क्यों देना चाहिए? आप गंगेनहल्ली डिनोटिफिकेशन मामले में कुछ नहीं कर सकते।”

केन्द्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि “कर्नाटक राज्य की राजनीति कभी भी इस तरह से नहीं हुई जैसी अब हो रही है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद, उन्होंने सरकारी आदेशों का पालन करने वाले अधिकारियों और सामाजिक पुलिस विभाग सहित सत्ता का दुरुपयोग किया है। हमारे राज्य में, पुलिस विभाग ने अब नए तरीके से काम शुरू किया है।”

CM Siddaramaiah ने साधा निशाना

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने मैसूर जिला प्रगति समीक्षा बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “जन प्रतिनिधि अदालत ने चुनावी बांड घोटाला मामले में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है। उनके इस्तीफे के लिए BJP कब धरना और मार्च करेगी। यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो तो प्रधानमंत्री और जमानत पर चल रहे एचडी कुमारस्वामी को भी इस्तीफा देना होगा।”

Exit mobile version