Seema Haider: भारत में इन दिनों सीमा हैदर का नाम काफी सुर्खियों में है। पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए चोरी छुपे भारत आई ये हसीना फिलहाल यूपी ATS की गिरफ्त में है।
सीमा के साथ उनके प्रेमी सचिन मीणा से भी लगातार पूछताछ की जा रही है। जब से सीमा गिरफ्तार हुई हैं, तब से उन पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक बना हुआ है।
उन पर सुरक्षा एजेंसियां निगरानी रखे हुए है। एक ओर जहां कई लोग उनकी प्रेम कहानी को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कई उन पर सवाल भी उठा रहे हैं। इसी बीच सीमा हैदर को लेकर करणी सेना ने बड़ा बयान दिया है। करणी सेना ने उन्हें पाकिस्तानी जासूस बताते हुए उन पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
‘सीमा को पाकिस्तान बॉर्डर पर फेंक आएंगे’
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल ने कहा है कि भारत कोई अनाथालय नहीं है, जो कोई भी मुंह उठाकर यहां आ जाए। उन्होंने कहा कि अगर सीमा पर कोई एक्शन नहीं हुआ तो उसे पाकिस्तान के बॉर्डर पर फेंक आएंगे।
उन्होंने सीमा हैदर को एक पाकिस्तानी एजेंट बताते हुए कहा कि जिस तरह से सीमा भारत में घुसी हैं, वह संदिग्ध है। उन्होंने शक जताया की सीमा के शरीर में चीप हो सकती है, ऐसे में उनके पूरी शरीर को स्कैन किया जाना चाहिए।
’15 अगस्त पर हमले की हो सकती है साजिश’
मुकेश रावल ने कहा कि 15 अगस्त नजदीक आ रहा है, ऐसे में सीमा पाकिस्तान की कोई साजिश हो सकती हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि सीमा को क्यों गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है ? उसे क्यों इतनी तवज्जो दी जा रही है ? उन्होंने कहा कि ये एक बड़ी प्लानिंग हो सकती, ऐसे में सीमा की सख्त जांच होनी चाहिए। उन्होंने मांग उठाई की सीमा को तुरंत वापस पाकिस्तान डीपोर्ट किया जाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।