Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंKathua Terror Attack: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कठुआ आतंकी हमले पर...

Kathua Terror Attack: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कठुआ आतंकी हमले पर जताया दुख, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी; जाने डिटेल

Date:

Related stories

Turkey Terror Attack: Middle East में खलबली! तुर्की ने Iraq-Syria के कई हिस्सों पर किया हवाई हमला; पढ़ें रिपोर्ट

Turkey Terror Attack: मध्य पूर्व (Middle East) में जंग की एक नई दास्तां छिड़ गई है। ताजा जानकारी के अनुसार तुर्की (Turkey) की राजधानी अंकारा (Ankara) में हुए आतंकी हमले के बाद एर्दोगान (Recep Tayyip Erdogan) आर्मी ने Iraq और Syria के कई हिस्सों में एयरस्ट्राइक (Turkish Airstrike) किया है।

Indian Air Force Day 2024 पर सामने आई CM Bhagwant Mann की प्रतिक्रिया, बोले ‘वायुसेना के वीर योद्धा..’

Indian Air Force Day 2024: देश के अलग-अलग हिस्सों में आज भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। बात दें कि 8 अक्टूबर 1932 को ब्रिटिश शासन के अधीन ही भारतीय वायुसेना की स्थापना (Indian Air Force Establishment Date) की गई थी।

Kathua Terror Attack: बीते दिन यानि 8 जुलाई को कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए। एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए सेना के काफिलों को निशाना बनाया। गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आतंकियों को मार गिराया था। आपको बताते चले कि कल करीब आतंकियों ने दोपहर 3 से 4 बजे के बीच सेना के काफिले पर हमला कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने सेना की गाड़ियों पर ग्रेनेड फेंका और अंधाधुंध फायरिंग भी शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक यह घटना कठुआ जिले के माचेडी इलाके में हुई।

इलाके में सर्च अभियान जारी

हमले के बाद से ही कठुआ के माचेड़ी इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ आतंकियों को ढूंढने के लिए हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आतंकियों ने इस हमले के लिए बेहद एडवांस हथियारों का इस्तेमाल किया था। मालूम हो कि इससे पहले 6 जुलाई को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी, जिसमें उन्होंने 6 आतंकियों को मार गिराया था हालांकि इसमे सेना के 2 जवान भी शहीद हो गए थे।

रक्षा मंत्री ने जताया दुख

आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में एक आतंकवादी हमले में हमारे पांच बहादुर भारतीय सैनिकों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है।

शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, इस कठिन समय में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है। आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहे हैं और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं”।

आतंकी हमलों में हुआ इजाफा

बीते 2 महीनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने एक बस को अपना टारगेट बनाया था जिसमें 9 श्रद्धालुओं का जान चली गई थी। इसके अलावा वायुसेना के काफिलें पर भी आतंकियों ने कायराना हरकत की थी। हालांकि सेना की तरफ से भी लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। 6 जुलाई को ही सेना ने 6 आतंकियों को मार गिराया था।

फारुक अब्दुल्ला ने क्या कहा?

कठुआ में भारतीय सेना के काफिले पर आतंकवादियों के हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “सारी दुनिया में इसकी निंदा हो रही है। ये ग़लत है। दुनिया का कोई देश आतंकवाद को कबूल करने के लिए तैयार नहीं है।

ये आतंकवाद उन्हें(पाकिस्तान) को बर्बाद कर देगा। जब आतंकवाद बंद होगा तब बातचीत शुरू होगी। दोनों चीजें एक साथ नहीं चल सकती। उन्हें इस बारे में सख़्त कदम उठाने चाहिए।”

Latest stories