Kolkata Rape Case: Kolkata Rape Case मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे है। मालूम हो कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 31 वर्षीय एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का मामला पूरी तरह से गरमाया है। बता दें कि इस घटना को करीब एक महीना होने वाला है। इसी बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष की सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं आज ED Sandip Ghosh के खिलाफ एक्शन में नजर आई है। बता दें कि ईडी ने घोष के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
Sandip Ghosh के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी
आज सुबह से ही सीबीआई एक्शन मोड में नजर आ रही है। गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आवास और कोलकाता में कुछ अन्य स्थानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।
ईडी ने वित्तीय अनियमितता मामले में पीएमएलए का मामला दर्ज किया था। घोष फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं। (Kolkata Rape Case) इन छापेमारियों में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर और उसके करीबियों के घर शामिल हैं।
संदीप घोष पर भ्रष्टाचार के आरोप
मालूम हो कि संदीप घोष अभी सीबीआई की कस्टडी में है। हाल ही में सीबीआई ने घोष को कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। जो पिछले महीने एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या को लेकर गहन जांच के दायरे में है।
Kolkata Rape Case में ताजा अपडेट
आपको बता दें कि सीबीआई की जांच अब अंतिम चरण में है। सीबीआई द्वारा हर एंगल से जांच कर ली गई है। बता दें कि DNA रिपोर्ट सीबीआई के पास पहले ही आ चुकी है। वहीं 100 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके है। इसके अलावा 10 से ज्यादा लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट भी सीबीआई ने कराया हैं ताकि चार्जशीट में वारदात का कोई सिरा अधूरा न रहे।