Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म का मामला तेजी से तुल पकड़ता नजर आ रहा है। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के बाद सड़कें प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स व मेडिकल से जुड़े छात्रों की भीड़ से जाम पड़ी हैं।
कोलकाता रेप केस (Kolkata Rape Case) ममाले में प्रदर्शन का असर पूरे देश में फैलता नजर आ रहा है और आज इंडियन मेडिकल एसोसिएसन (IMA) अहम घोषणा करते हुए 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से अगले 24 घंटे तक देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। आईएमए के इस ऐलान के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं तेजी से प्रभावित होती नजर आ रही हैं और ओपीडी से लेकर ओटी तक पहुंचे मरीजों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
IMA का देशव्यापी हड़ताल
कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएसन (IMA) की ओर से अहम घोषणा की गई है। IMA ने इस पूरे मामले को लेकर आज देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। आईएमए की ओर से किए गए इस ऐलान का असर 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से अगले 24 घंटे की अवधि तक रहेगा।
इलाज के लिए भटक रहे मरीज
कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या से जुड़े मामले में देश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सकों की हड़ताल चल रही है। राजधानी दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज समेत अन्य कई अस्पतालों में चिकित्सक हड़ताल पर जा रहे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (MARD) ने आज मुंबई के आजाद मैदान में प्रोटेस्ट का आह्वान किया है। चिकित्सकों के इस देशव्यापी हड़ताल से भारी संख्या में मरीज प्रभावित हो रहे हैं और उन्हें इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
MSA और RDA का ऐलान
मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएसन (MSA) और रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) अमृसर ने भी देशव्यापी हड़ताल को समर्थन देते हुए अहम ऐलान किया है।
MSA और RDA की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की बलात्कार-हत्या के बाद एकजुटता में और इस जघन्य अपराध का विरोध करने के लिए, हम इंटर्न और छात्र 16 अगस्त से ओपीडी, ओटी और वार्ड सहित सभी गैर-आवश्यक और वैकल्पिक अस्पताल सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा करते हैं। ये घोषणा अगली सूचना तक जारी रहेगी।”