Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंKolkata Rape Case मामले में पीड़िता के पिता ने जांच पर उठाए...

Kolkata Rape Case मामले में पीड़िता के पिता ने जांच पर उठाए सवाल, कहा ‘जांच की जा रही है उसका कोई..,’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

Maharashtra से Mamata Banerjee के बंगाल तक पहुंची ‘बंटोगे तो कटोगे..’ नारे की गूंज! जानें CM Yogi के बयान का सियासी महत्व

Maharashtra Assembly Election 2024: देश की राजनीतिक गलियारों में इन दिनों एक नारा तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। दावा किया जा रहा है कि बीजेपी (BJP) इस नारे का प्रयोग कर हिंदू वोटों को छिटकने से रोकने का प्रयास कर रही है।

Cyclone Dana से निपटेगी Odisha और Mamata Banerjee की बंगाल सरकार! जानें किन प्रमुख जिलों में जारी हुआ हाई अलर्ट?

Cyclone Dana: पश्चिम बंगाल और ओडिशा (Odisha) राज्य के तटीय इलाकों के लिए आगामी दिन बेहद चुनौती भरे हो सकते हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक 24 अक्टूबर यानी गुरुवार को चक्रवाती तूफान 'दाना' (Cyclone Dana) पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों से टकरा सकता है।

Kolkata Rape Case: कोलकाता दुष्कर्म कांड पर SC में सुनवाई, CJI ने दागे कई प्रमुख सवाल; जानें क्या कुछ कहा?

Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल अस्पताल में अगस्त के शुरुआती दिनों में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर उनकी हत्या से जुड़ा मामला सामने आया था।

Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप केस के बाद पूरा देश आक्रोश में है। वहीं ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता ने रविवार को इस मामले में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस की भूमिका पर नाराजगी व्यक्त की है। बता दें कि मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक जो जांच की गई है उसका अभी तक कोई भी फायदा नहीं हुआ है। वहीं देशभर के डॉक्टर इसे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच दोनों के दोनों माता-पिता ने मुख्यमंत्री पर अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन को दबाने का आरोप लगाया, जिसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और आरोप लगाया कि “मामले को जल्द से जल्द दबाने” का प्रयास किया गया था।

पीड़िता के पिता ने जताई नाराजगी

मीडिया से बात करते हुए पीड़िता के पिता ने कहा कि “जो पूछताछ की जा रही है उसका कोई नतीजा नहीं निकला है। हमें उम्मीद है कि हमें नतीजे मिलेंगे। विभाग या कॉलेज से किसी ने भी हमारा सहयोग नहीं किया। इसमें पूरा विभाग शामिल है। श्मशान घाट पर तीन शव थे लेकिन हमारी बेटी के शव का पहले अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सीएम न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं, लेकिन फिर न्याय की मांग कर रहे आम लोगों को जेल में डालने की कोशिश की जा रही है। हम सीएम से संतुष्ट नहीं हैं। हमने कोई भी मुआवज़ा लेने से इनकार कर दिया है”।

ममता सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

मृतक पीड़िता की माता ने ममता सरकार पर लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने कहा था कि “अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुझे यकीन है कि इस घटना में कई और लोग शामिल हैं। मुझे लगता है कि घटना के लिए पूरा विभाग जिम्मेदार है। पुलिस ने बिल्कुल भी अच्छा काम नहीं किया। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री विरोध को रोकने की कोशिश कर रही हैं, उन्होंने आज यहां धारा 144 लगा दी है ताकि लोग विरोध न कर सकें ।

वहीं बंगाल के सीपी पर उन्होंने कहा कि सीपी पर वह कहती हैं, “उन्होंने हमारे साथ बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया, उन्होंने केवल मामले को जल्द से जल्द रफा-दफा करने की कोशिश की। उनकी कोशिश थी कि जल्द से जल्द पोस्टमॉर्टम कराकर शव को हटा दिया जाए।”

Latest stories