Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप केस मर्डर मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे है। मालूम हो कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। गौरतलब है कि इस जगन्य अपराध के बाद पूरे देश में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जगह- जगह लोग इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे है। वहीं आज दिल्ली में भी इसके खिलाफ मार्च निकाला जाएगा। दिल्ली भर के सभी RDA 16 अगस्त, 2024 को दोपहर 2 बजे से निर्माण भवन, नई दिल्ली में एक संयुक्त विरोध मार्च निकालेंगे। वहीं पीड़िता के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैने मुआवजा ठुकरा दिया है। मुझे सिर्फ इंसाफ चाहिए।
मुझे सिर्फ इंसाफ चाहिए
मीडिया से बात करते मृत पीड़िता के पिता ने कहा कि “सीबीआई के साथ हमारी बातचीत का विवरण देना कानूनी रूप से उचित नहीं है। मैं आपको इस मामले के संबंध में की गई पूछताछ के बारे में विवरण नहीं दे सकता। उन्होंने हमारा बयान दर्ज कर लिया है और उसे लिखित में ले लिया है। देश और दुनिया भर में जो विरोध हो रहा है, उसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।’ मैं उन सभी को अपने बेटे और बेटियों के रूप में मानता हूं जो हमारे साथ खड़े हैं।
सीबीआई ने हमें आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और हमने उन्हें जो भी बताया है उसके आधार पर कड़ी सजा दी जाएगी। मैंने मुआवजा ठुकरा दिया है अगर मैं उसकी मौत के मुआवजे के रूप में पैसे स्वीकार करूंगा तो इससे मेरी बेटी को दुख होगा। मुझे इंसाफ चाहिए”।
बंगाल से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन
बता दें कि दिल्ली कोलकाता रेप केस मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच आज दिल्ली भर के सभी RDA 16 अगस्त, 2024 को दोपहर 2 बजे से निर्माण भवन, नई दिल्ली में एक संयुक्त विरोध मार्च निकालेंगे। इसके अलावा अमृतसर मेडिकल छात्र संघ ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान कियाा है।उन्होंने कहा कि एकजुटता में और इस जघन्य अपराध का विरोध करने के लिए, हम इंटर्न और छात्र 16 अगस्त से ओपीडी, ओटी और वार्ड सहित सभी गैर-आवश्यक और वैकल्पिक अस्पताल सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा करते हैं और अगली सूचना तक जारी रखेंगे।