Home ख़ास खबरें Kolkata Rape Case: हैवानियत! महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या? BJP...

Kolkata Rape Case: हैवानियत! महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या? BJP ने की CBI जांच की मांग, जानें ‘ममता’ सरकार का पक्ष

Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक बड़े सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। सूबे की प्रमुख विपक्षी दल BJP ने मामले की जांच सीबीआई को स्थानांतरित करने की मांग की है।

0
Kolkata Rape Case
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है। दरअसल कोलकाता में स्थित शहर के बड़े सरकारी अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद उनकी जघन्य हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक महिला ट्रेनी डॉक्टर RG कर मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बंगाल की राजधानी में स्थित बड़े सरकारी अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई इस हैवानियत के बाद प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ता नजर आ रहा है।

पश्चिम बंगाल की प्रमुख विपक्षी दल BJP ने इस मामले की जांच सीबीआई को स्थानांतरित करने की मांग की है। बीजेपी का दावा है कि राज्य सरकार मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है ताकि उनकी लापरवाही उजागर न हो। वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है और प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स से बात कर उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। (Kolkata Rape Case)

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अहम खुलासा

कोलकाता में स्थित बड़े सरकारी अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या का मामला तेजी से सुर्खियों में छाया नजर आ रहा है। मेडिकल छात्रा के शव का पोस्टमार्टम भी संपन्न हो गया जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के चेहरे से लेकर पांव तक शरीर पर कई चोटों के घाव थे। उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई और डॉक्टरों ने उसके साथ रेप होने की आशंका भी जताई है। रिपोर्ट की मानें तो मारपीट और चोटों के कारण ही उसने दम तोड़ा है।

BJP ने ममता सरकार पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के बाद ममता सरकार पर निशाना साधते हुए महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। बंगाल की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि “यह हत्या का स्पष्ट मामला है (बलात्कार की संभावना के साथ)। इसकी जांच तुरंत सीबीआई को स्थानांतरित किया जाना चाहिए ताकि मामले में न्याय सुनिश्चित कराई जा सके।”

शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार को घेरते हुए कहा है कि “राज्य सरकार इस घटना के लिए 11 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। अजीब बात है कि समिति के कुछ सदस्य प्रशिक्षु हैं। मेरी राय में राज्य सरकार या तो मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है ताकि उनकी लापरवाही उजागर न हो या वे इस मामले को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं।” उन्होंने कहा है कि जब तक मृतक छात्रा को न्याय नहीं मिल जाता, मैं छात्र समुदाय को पूरा समर्थन दूंगा।

ममता सरकार का पक्ष

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं और उन्होंने इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे सभी छात्रों को आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सीएम ममता बनर्जी के निर्देश पर ही कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत कुमार और शहर के DC अभिषेक गुप्ता लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं और दोषियों तक पहुंचने की पूरी कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version