Kolkata Rape Case: 9 अगस्त को हुए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और रेप का मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है। वहीं मेडिकल छात्र और रेजिडेंट डॉक्टर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे है हालांकि स्वास्थय मंत्री से मिलने के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी है। कोलकाता हाईकोर्ट ने केस को सीबीआई के हाथो में सौंप दिया है। दिल्ली से सीबीआई की टीम पश्चिम बंगाल के कोलकाता में न्यू टाउन राजारहाट में बीएसएफ-दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट पहुंची।
इसके अलावा दिल्ली से एक विशेष चिकित्सा और फोरेंसिक टीम भेजी है। वहीं परिवार ने अस्पताल पर भी गंभीर आरोप लगाया है।
परिवार वालों में अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप
मालूम हो कि 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर जिसकी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या कर दी गई थी। उसके परिवार वालों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाया है। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी की मौत आत्महत्या से हुई है। इसके अलावा उसके शव को देखने से पहले उन्हें तीन घंटे तक अस्पताल के बाहर इंतजार करना पड़ा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि मृत ट्रेनी डॉक्टर की चार पेज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी। गला घोटने के कारण उसका थायरॉइड कार्टिलेज टूट गया था और उसके पेट, होंठ, उंगलियों और बाएं पैर पर चोटें पाई गईं है। रिपोर्ट के अनुसार महिला के दोनों आंखों, मुंह और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। वहीं अब लोग मांग कर रहे है कि आरोपी को तुरंत फांसी दी जाए।
रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल किया खत्म
मालूम हो कि बीते दिन यानि 13 अगस्त को डॉक्टरों की एक टीम ने स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। जिसके बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दिया। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से मेडिकल संस्थानों को सुरक्षित बनाने के लिए एक गाइडलाइन भी जारी की गई है।