Home ख़ास खबरें Ladki Bahin Yojana का लाभ उठाना हुआ आसान! इस स्टेप से खटाखट...

Ladki Bahin Yojana का लाभ उठाना हुआ आसान! इस स्टेप से खटाखट करें आवेदन और झटपट पाएं 1500 रुपये की धनराशि

Ladki Bahin Yojana: मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करना अनिवार्य है।

0
Ladki Bahin Yojana
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Ladki Bahin Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की ‘लाडली बहना योजना‘ के तर्ज पर ही महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार ने लड़की बहिन योजना की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान करना है ताकि वे सशक्त हो सकें। लड़की बहिन योजना (मुख्यमंत्री माझी) (Ladki Bahin Yojana) के तहत महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt.) लाभार्थी महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये की आर्थिक धनराशि देती है। लड़की बहिन योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं में होड़ भी मची है।

हालाकि जानकारी के अभाव में ढ़ेर सारी महिलाएं अभी भी योजना का लाभ नहीं ले पा रही हैं। ऐसे में आइए हम आपको मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के बारे में विस्तार से बताते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं कि स्कीम का लाभ उठाने के लिए किस प्रक्रिया का पालन करना होगा।

Ladki Bahin Yojana- आवेदन कैसे करें?

मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का पालन करना बेहद जरूरी है। ध्यान देने योग्य बात ये है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2024 निर्धारित की गई है। ऐसे में इस तय तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर योजना का लाभ उठाया जा सकता है। वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए निकटतम आंगनवाड़ी या जिला परिषद कार्यालय का रूख करें। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करें-

1- सबसे पहले प्ले स्टोर से नारशक्ति दूत एप (NariShakti Doot App) डाउनलोड करें।
2- अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करें।
3- दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर भेजी गई ओटीपी सबमिट करें और लॉग इन पर क्लिक करें।
4- इसके बाद नाम, इमेल आईडी, जिला, तालुका, नारीशक्ति प्रकार दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
5- इसके पश्चाक होम पेज पर जाएं और मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना पर क्लिक करें।
6- अब अपना विवरण दर्ज करें और आवेदन जमा करें।

इस तय प्रक्रिया का पालन कर ऑनलाइन आवेदन को खटाखट पूर्ण किया जा सकेगा और योजना का लाभ उठाने के पात्र बन सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज– आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

कब मिलेगा लाभ– बता दें कि आवेदन स्वीकृत होने के कुछ सप्ताह के भीतर पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में लड़की बहिन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के तहत दी जाने वाली धनराशि वितरित कर दी जाएगी।

Ladki Bahin Yojana- पात्रता क्या है?

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt.) की लड़की बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) का लाभ उठाने के लिए एक तय पात्रता रखी गई है।

1- आवेदन महिला राज्य की निवासी होनी चाहिए।
2- आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
3- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से कम हो और परिवार में कोई करदाता न हो।
4- परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
5- बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए।

Exit mobile version