Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यLand for Job Scam: लालू से CBI पूछताछ पर बोली रोहिणी आचार्य-...

Land for Job Scam: लालू से CBI पूछताछ पर बोली रोहिणी आचार्य- जरा भी परेशानी हुई तो…

Date:

Related stories

Lok Sabha Election 2024: मुस्लिम आरक्षण पर लालू यादव के बयान से मचा सियासी घमासान! BJP ने जमकर साधा निशाना; जानें डिटेल

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में सियासी पारा लगातार चढ़ता नजर आ रहा है।

Land for Job मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत, इन वजहों से अब कोर्ट में नहीं होगी पेशी

Land for Job Scam: लैंड फॉर जॉब्स मामले में आज सुनवाई के दौरान दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार को बड़ी राहत दी है। इसके तहत अब लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को पेशी के लिए कोर्ट नहीं जाना होगा।

लालू यादव के घर जमी मटन की महफिल, Rahul Gandhi ने खूब उठाया लुत्फ

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की।

Land-For-Jobs Case मामले में लालू परिवार पर फिर गिरी ED की गाज, 6 करोड़ की संपत्ती हुई सील

Land-For-Jobs Case: लैंड फार जॉब मामले में बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं।

Land for Job Scam केस में सीबीआई की एक टीम कल सोमवार को अचानक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पटना पहुंच गई थी. इस दौरान टीम ने करीब 5 घंटे तक पूछताछ की थी। इसी केस में 5 सीबीआई अधिकारियों का एक और दल आज सुबह पटना के पंडारा पार्क स्थित मीसा भारती के आवास पर पूर्व रेलमंत्री से पूछताछ करने पहुंचा, जहां अभी वह रह रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आज उनसे काफी लंबी पूछताछ हो सकती है। इसी को लेकर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने नाराजगी जताते हुए एक ट्वीट कर कहा कि अगर उनके पापा को जरा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।

जानें क्या कहा रोहिणी आचार्य ने

केंद्रीय जांच ऐजेंसी ने आज लगातार दूसरे दिन लैंड फॉर जॉब स्कैम के तहत पटना में पूर्व रेलमंत्री लालू यादव से पूछताछ शुरू कर दी। इसी बीच पिता से हो रही पूछताछ से नाराज उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक ट्वीट कर केंद्र को धमकाते हुए कहा कि “पापा को लगातार तंग किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोडूंगी।
पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है,उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।” इसके तुरंत बाद फिर एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि “पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें जरा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।”

तेजस्वी बोले राजनीतिक बदले की भावना

बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने पिता से हो रही इस पूछताछ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके परिवार को केंद्र सरकार राजनीतिक दुर्भावना के साथ प्रताड़ित कर रही है। चूंकि उनका परिवार केंद्र की सत्तारुढ़ भाजपा का शुरू से राजनीतिक विरोध करती रही है। इसी का परिणाम है कि केंद्र इन जांच एजेंसियों के दम पर डराना और दबाना चाहता है।

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories