Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यलैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू, तेजस्वी सहित पूरे परिवार को...

लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू, तेजस्वी सहित पूरे परिवार को मिली राहत, जानें कब होगी अगली सुनवाई

Date:

Related stories

Indira Gandhi Jayanti: Iron Lady से लेकर Margaret Thatcher तक, 5 महिला राष्ट्राध्यक्ष जिन्होंने दुनिया पर छोड़ी अमिट छाप

Indira Gandhi Jayanti: पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की बेटी और भारत की एकमात्र महिला पीएम रहीं इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की आज जयंती है। इंदिरा गांधी की जयंती (Indira Gandhi Jayanti) पर उनकी गूंगी गुड़िया से आयरन लेडी (Iron Lady) तक का सफर भी लोगों के लिए बेहद रोचक हो जाता है।

Guru Nanak Jayanti 2024 से जुड़े धार्मिक मत क्यों है खास? Kartik Purnima और गुरु नानक जयंती का क्या है जुड़ाव? यहां जाने

Guru Nanak Jayanti 2024: दिवाली, गोवर्धन पूजा और छठ पूजा के बाद मनाई जाने वाली गुरु नानक जयंती का शुभ पर्व आज है। सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev) की जयंती के दिन मनाए जाने वाले इस खास प्रकाश पर्व (Prakash Parv) को कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाते हैं।

Govardhan Puja 2024: भगवान कृष्ण को अर्पित करें ये खास वस्तु, शास्त्रीय मतों के अनुसार रखें इन बातों का ध्यान

Govardhan Puja 2024: दिवाली (Diwali) पर्व के बाद मनाए जाने वाले सबसे खास उत्सवों में से एक गोवर्धन पूजा आज धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान कृष्ण की अराधना की जाती है।

Bibek Debroy: PM Modi की आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख बिबेक देबरॉय का निधन, नए संविधान की मांग कर बटोरीं थी सुर्खियां

Bibek Debroy: देश के जाने-माने अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) के चेयरमैन बिबेक देबरॉय का निधन हो गया है।

क्या दुनिया से Dollar के दबदबे को खत्म कर सकते हैं BRICS देश? जानें US के लिए क्यों है चिंता का विषय?

US Dollar vs BRICS Currency: रूस (Russia) के कजान शहर में आयोजित 16वें BRICS Summit का समापन आज यानी 24 अक्टूबर को होना है। कजान (Kazan) में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ने दुनिया का समक्ष चर्चा का एक नया विषय दे दिया है।

Land for Job Scam: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव सहित उनके पूरे परिवार को जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज इस मामाले में सुनवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साथ उनेक बेटे तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी है। खबर है कि कोर्ट ने उन्हें 50000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत देने का निर्णय सुनाया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होनी है।

बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की सप्लीमेंट्री चार्जशीट को वरीयता देते हुए सुनवाई की और इस मामले के सभी आरोपियों को राहत दिया है। कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को पिछले महीने ही समन किया था।

सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर हुई सुनवाई

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की सप्लीमेंट्री चार्जशीट के आधार पर अपनी सुनवाई शुरू की और मामले को देखते हुए सभी आरोपियों को जमानत देने का फैसला लिया। बता दें कि सभी आरोपियों ने कोर्ट में बुधवार को जमानत की अर्जी दी थी। कोर्ट ने भी सभी आरोपियों को पिछले महीने ही समन किया था। अब कोर्ट के इस फैसले को लेकर कहा जा रहा है कि ये लालू यादव के परिवार के साथ सभी के लिए बड़ी राहत है। अब लैंड फॉर जॉब केस में अगली सुनवाई के लिए 16 अक्टूबर की तारिख तय की गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि 16 अक्टूबर से इस मामले में ट्रायल शुरू हो सकेगा।

ये है पूरा मामला

दरअसल UPA-1 की सरकार में लालू यादव पर कथित तौर पर नौकरी देने के बदले जमीन लेने का आरोप लगा था। इस सरकार में लालू रेल मंत्री थे और उनपर आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान रेलवे के नियम व शर्तों को ताख पर रखकर फर्जी तरीके से नौकरी दी गई थी। इसमें लालू यादव के साथ उनके परिवार के लोगों पर भी इस मामले में जुड़े होने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई की दखल वर्ष 2021 में हुई और इसके बाद से मामले की जांच शुरु की गई थी। इसी क्रम में सीबीआई ने पहले लालू के ओएसडी रहे भोला यादव को गिरफ्तार किया और फिर अक्टूबर 2022 में पहली चार्जशीट दायर कर लालू, राबड़ी, मीसा भारती, तेजस्वी व अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया। बीते दिनों लैंड फॉर जॉब केस के तहत ही लालू यादव के परिवार व उनके कई करीबियों पर रेड की खबर भी सामने आई थी।

अब कोर्ट ने जब लालू यादव के साथ अन्य आरोपियों को इस मामले में जमानत देने का फैसला लिया है तो इसे लालू परिवार के लिए बड़ा राहत माना जा रहा है। अब ये देखना भी दिलचस्प होगा कि कोर्ट 16 अक्टूबर को होने वाली अगली सुनवाई में क्या निर्णय लेता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here