Home देश & राज्य Land on Moon: चांद पर जमीन खरीदने की मची होड़, अब भागलपुर...

Land on Moon: चांद पर जमीन खरीदने की मची होड़, अब भागलपुर के इस अधिकारी ने मून पर किया प्लॉट बुक

Land on Moon: बिहार के भागलपुर में एक बिजली विभाग के अधिकारी ने चन्द्रमा पर दो एकड़ जमीन खरीदने का दावा किया है। उन्होंने बताया, कि इसके लिए वह 34 यूरो (2158 रुपए) में दो एकड़ जमीन खरीदा। उन्होंने यह जमीन खुद पत्नी, बच्ची और अपने नाम पर ली है। वहीं इस मामले पर अब तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना जमीन खरीदने को लेकर नहीं आया है।

0
Land on Moon
Land on Moon

Land on Moon: बिहार के भागलपुर से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है। जिस पर आप शायद यकीन न करें। बताया जा रहा है, यहां एक बिजली विभाग के अधिकारी ने चन्द्रमा पर दो -एकड़ जमीन खरीदने का दावा किया है। ऐसे में जब लोगों के बीच यह खबर आई तो दंग रह गए। अमूमन देखा गया है, कि लोग सिर्फ धरती पर ही जमीन खरीदने की बात करते हैं। ऐसे में जब से भारत के इसरो ने मिशन चंद्रयान-3 के जरिए चन्द्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग की है, तब से चन्द्रमा पर जीवन यापन करने की लोगों की आस बढ़ गयी है। ऐसे में लोग चंद्रमा पर जमीन खरीदने की सोच रहे हैं। 

बिजली विभाग के अधिकारी ने दो एकड़ जमीन खरीदा!  

बता दें कि यह अद्भुत और हैरान कर देने वाला मामला बिहार के भागलपुर जिले का है। बताया जा रहा है, यहां बिजली विभाग में कार्यरत ADO अधिकारी रविंद्र कुमार ने चंद्रमा पर दो एकड़ जमीन खरीदी है। उन्होंने खुद इस बात का दावा भी किया है। अधिकारी के मुताबिक लूनर लैंड वेबसाइट के जरिए उन्होंने 34 यूरो में दो एकड़ जमीन खरीदी है। इसका मतलब यह, कि अधिकारी को 34 यूरो को बदले भारतीय रुपया में 2158 रुपए जमा करना पड़ा होगा। अधिकारी का दावा है, कि उन्होंने अपने नाम के साथ-साथ बच्ची और वाइफ के नाम पर यह जमीन लिया है। 

सरकार ने नहीं की इस बात की पुष्टि 

भले ही लोग चांद पर नए जीवन के लिए जमीन खरीद रहे हैं। इसकी चर्चा भी सोशल मीडिया से लेकर गांव-कस्बों में खूब की जा रही है। लेकिन भागलपुर वाले केस में अब तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना जमीन खरीदने को लेकर नहीं आया है। ऐसे में इस बात का अभी भी संशय बना हुआ, कि क्या सचमुच अभी से ही चांद की खरीदी जा सकती है! यह एक बड़ा सवाल है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version