Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lok Sabha Election 2024: सियासी घमासान का अंतिम चरण, PM Modi समेत...

Lok Sabha Election 2024: सियासी घमासान का अंतिम चरण, PM Modi समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर; देखें लेटेस्ट चुनावी अपडेट

Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव में 7वें चरण के मतदान के दौरान पीएम मोदी, सीएम योगी व अनुराग ठाकुर समेत कई नेताओं की साख दांव पर है।

0
Lok Sabha Election 2024
Ravi Kishan, PM Modi & Anurag Thakur

Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव के अंतिम चरण यानी 7वें फेज का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। इस दौरान देश के कुल 8 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश की 57 लोक सभा सीट पर मतदान का क्रम जारी है। इसमें मुख्यत: बिहार, ओडिशा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ जैसे प्रदेश व केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं।

लोक सभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में वाराणसी, गोरखपुर, काराकाट, डायमंड हार्बर, हमीरपुर, मंडी व गाजीपुर जैसी लोक सभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। लोक सभा के इस अंतिम सियासी घमासान में पीएम मोदी, अनुराग ठाकुर, कंगना रनौत, रविशंकर प्रसाद, मीसा भारती, नीरज शेखर, अफजाल अंसारी, नीशीकांत दूबे व अभिषेक बनर्जी जैसे दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है। ऐसे में आइए हम आपको लोक सभा चुनाव 2024 में अंतिम चरण के मतदान से जुड़े लेटेस्ट अपडेट बताते हैं।

सियासी घमासान का अंतिम चरण

लोकतंत्र के महापर्व कहे जाने वाले लोक सभा चुनाव में आज मतदान का अंतिम चरण जारी है। इस दौरान यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ की कुल 57 लोक सभा सीटों पर मतदान का क्रम जारी है।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक 11.31% वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। मतदान प्रतिशत की बात करें तो सुबह 9 बजे तक बिहार में 10.58%, चंडीगढ़ में 11.64%, हिमाचल प्रदेश में 14.35%, झारखंड में 12.15%, ओडिशा में 7.69%, पंजाब में 9.64%, यूपी में 12.94% और पश्चिम बंगाल में 12.63% मतदान हुआ है।

लोक सभा चुनाव 7वें चरण में प्रमुख सीट

लोक सभा चुनाव के 7वें चरण में कई सियासी दिग्गज भी चुनावी मैदान में हैं जिनका भविष्य मतपेटिका में आज बंद होगा। ऐसे में आइए हम आपको लोक सभा चुनाव में अंतिम चरण के प्रमुख लोक सभा सीटों के बारे में बताते हैं।

यूपी- वाराणसी, गाजीपुर, घोसी, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज।
बिहार– नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुक्ष, बक्सर, काराकाट।
पश्चिम बंगाल– डायमंड हार्बर, दमदम, बारासात, बशीरहाट।
हिमाचल प्रदेश– हमीरपुर, मंडी।
झारखंड– गोड्डा, दुमका।
ओडिशा– बालासौर, भद्रक।
पंजाब– अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फ़िरोज़पुर, बठिंडा, संगरूर।

अंतिम चरण के प्रमुख चेहरे

लोक सभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान के दौरान जिन प्रमुख चेहरों की साख दांव पर है उसमें पीएम नरेन्द्र मोदी, मीसा भारती, पवन सिंह, उपेन्द्र कुश्वाहा, चरणजीत सिंह चन्नी, रविकिशन, पंकज चौधरी, विरेन्द्र चौधरी, अरविंद राजभर, नीरज शेखर, अफजाल अंसारी, नीशीकांत दूबे, अनुराग ठाकुर, कंगना रनौत व अभिषेक बनर्जी जैसे दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है।

Exit mobile version