Tuesday, November 26, 2024
Homeदेश & राज्यLok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में कुल 47.1 करोड़ महिला वोटर...

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में कुल 47.1 करोड़ महिला वोटर शामिल, यहां देखे डिटेल

Date:

Related stories

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है बता दें कि इस बार चुनाव 7 चरणों में कराएं जाएंगे। इसके साथ 4 राज्यों की भी चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 1.85 करोड़ वोटर पहली बार वोट ड़ालेंगे।

इस चुनाव में 47.1 करोड़ महिला वोटर

मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार कुल 47.1 करोड़ महिला वोटर वोट ड़ालेंगी। इसके अलावा राजीव कुमार ने कहा कि हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, जो कुछ महाद्वीपों के संयुक्त मतदाताओं से अधिक है। 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी, 55 लाख से अधिक ईवीएम, 4 लाख वाहन।”

7 चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल का होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा, इसी तरह से 7 मई को तीसरे चरण का, 13 मई को चौथे चरण, 20 मई को पांचवे चरण, 25 मई को छठे चरण और सातवे चरण का वोट डाले जाएंगे। सीईसी राजीव कुमार ने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में 100 साल से ऊपर के 2.18 लाख मतदाता, जबकि 88.5 लाख दिव्यांग मतदाता हैं। इसी तरह से 85 साल से ऊपर के कुल 82 लाख वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।लोकसभा चुनावों के कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष वोटर्स और 47.15 करोड़ महिला वोटर्स हैं।

Latest stories