Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के साथ देश की सबसे चर्चित लोक सभा सीटों में से एक वाराणसी में आज अलग ही माहौल है। दरअसल पीएम मोदी आज वाराणसी लोक सभा सीट से अपना नामांकन करेंगे। इसको लेकर पार्टी की ओर से सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं।
पीएम मोदी (PM Modi) भी अपने नामांकन के लिए तैयार हैं और आज सुबह उन्होंने वाराणसी में पवित्र गंगा नदी के दशाश्वमेध घाट पर पहुंच कर विशेष पूजा-अर्चना की है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमे पीएम मोदी को दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना करते देखा जा सकता है।
दशाश्वमेध घाट पहुंचे PM Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम मोदी आज वाराणसी से ही नामांकन दाखिल करेंगे जिसको लेकर तैयारियां जोरोंं पर हैं।
पीएम मोदी ने नामांकन से पहले वाराणसी में पवित्र गंगा नदी के दशाश्वमेध घाट पर पहुंच कर विशेष पूजा-अर्चना की है। इस दौरान उन्होंने मां गंगा को ध्यान में रखकर अपने विजयश्री के लिए कामना भी की है।
क्रूज जहाज की सवारी
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पहुंच कर पीएम मोदी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना के साथ एक विशेष क्रूज जहाज की सवारी भी की।
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।
मोदीमय हुई वाराणसी
पीएम मोदी आज वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले भी वो वर्ष 2014 व 2019 में लोक सभा क्षेत्र वाराणसी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
बता दें कि नामांकन दाखिल करने से पहले ही पीएम मोदी विगत दिन वाराणसी पहुंच गए जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इसके अलावा पीएम मोदी ने पार्टी की ओर से आयोजित की गई रोड शो में भी हिस्सा लिया। पीएम मोदी द्वारा किए गए रोड शो में वाराणसी एकदम मोदीमय नजर आया। रोड शो के दौरान बनारस के लोगों ने जगह-जगह अपने प्रत्याशी पर फूल भी बरसाए।