Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंLok Sabha Results 2024: इतने वोटों से पीछे चल रहे पीएम नरेंद्र...

Lok Sabha Results 2024: इतने वोटों से पीछे चल रहे पीएम नरेंद्र मोदी, शुरुआती रुझान के बाद बाजार में भारी गिरावट

Date:

Related stories

Lok Sabha Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है और ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर कौन किस पर भारी पड़ता है। शुरूआती रुझान में बड़ी उलट फेर देखने को मिल रही है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैरान कर देने वाली वोटो से पीछे चल रहे हैं। इसका असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है और मार्केट खुलते ही भारी गिरावट देखने को मिली है। मार्केट में अफरा तफरी मच गई है। आइए जानते हैं आखिर यूपी में कौन है किस पर भारी।

इतने वोट से पीछे चल रहे पीएम मोदी

वोटों की गिनती के आधार पर वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी 6000 से अधिक वोटो से पीछे चल रहे हैं। ऐसे में यह बहुत बड़ा आंकड़ा है। वाराणसी लोकसभा सीट की बात करें तो इसमें उनकी टक्कर अजय राज से है तो बसपा ने अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा है। अब आगे वोटों की गिनती के रुझान में क्या दिलचस्प होने वाला है यह देखने के लिए इंतजार करना होगा।

बाजार में गिरावट

वहीं वोटों की गिनती का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है और उथल-पुथल मची हुई है। बाजार खुलने के साथ ही 1900 अंक की भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक बीएसई का सेंसेक्स 17000 अंक से ज्यादा पर खुला तो एनएसई का निफ्टी 400 अंक से ज्यादा बिखरकर खुला है। इससे पहले सोमवार को शेयर मार्केट में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी और दिन भर के कारोबार के दौरान अपने नए ऑल टाइम हाई को छू लिया था।

वोटों की गिनती जारी

सात चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 को आयोजित किया गया जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए लोकतंत्र के महापर्व और देश के लोगों के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है क्योंकि आज सरकार बनने वाली है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि क्या पीएम मोदी एक बार फिर बाजी जीत जाते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories