Lucknow News: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सियासी उठापटक जारी है। मालूम हो कि आज शाम पांचवे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहा है। प्रशासन भी वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। ताकि वोटर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल लखनऊ स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज उन छात्रों को 10 अतिरिक्त अंक देगा जिनके माता पिता वोट देंगे। इसे प्रशासन की एक अच्छी पहल मानी जा रही है। हालांकि स्कूल के डारेक्टर अनिल अग्रवाल ने बताया कि यह फैसला लखनऊ लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लिया गया है। इसके अलावा मतदान करने पर लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन दवा की मुफ्त डिलीवरी की सुविधा देगी।
20 मई को लखनऊ में होगा मतदान
गौरतलब है कि पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होना है। वहीं लखनऊ में भी 20 मई को ही वोटिंग होनी है। सबसे दिलचस्प बात है कि यहां से मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरे है। इसके अलावा यूपी की सबसे चर्चित लोकसभा सीट अमेठी और रायबरेली लोकसभी सीट पर 20 मई को ही मतदान होना है।
पटना जिला प्रशासन की अनूठी पहल
इससे पहले पटना जिला प्रशासन ने भी वोटरों को लुभाने के लिए पटना में 1 जून को मतदान होना है। प्रशासन की तरफ से वोट डालने वाले को मूवी टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट सिर्फ 1 और 2 जून तक ही दी जाएगी। मालूम हो कि जिला प्रशासन की पहल सिनेमा संचालकों ने यब ऑफर दिया है।
रांची में मतदान करने पर होटल मालिकों का ऑफर
आपको बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची में 25 मई को मतदान होना है। मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रांची के होटल संचालक ने विशेष ऑफर दिया है। वोटिंग कर निशान दिखाने वालों को उस दिन खाने पर 5 से 10% की छूट मिलेगी।