Lucknow News: दिसंबर का महीना शुरू हो गया है और देश के लगभग सभी राज्यों में मौसम का पर लुढ़कता जा रहा है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है वैसे ही कोहरे और धुंध की चादर भी अब चारों तरफ देखने को मिल रही है।
कोहरे की वजह से विजिबिलिटी हुई कम
बता दें कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी काफी ज्यादा कम होती हुई नजर आ रही है। जिसकी वजह से लोगों को लेवल करने में काफी ज्यादा परेशानी हो रही है खासकर लंबे सफर वाले वाहनों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम के बदलते मिजाज को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कई फैसले लिए हैं। जिसमें रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूटों में भी बदलाव किया गया है।
कई ट्रेनों को किया गया निरस्त
जानकारी के लिए बता दें की बढ़ती ठंड और कोहरे के कहर की वजह से विजिबिलिटी काफी ज्यादा कम हो गई है। जिसकी वजह से ट्रेन अपने निर्धारित समय पर नहीं चल पा रही है, और यात्रियों को अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने में काफी ज्यादा समय लग रहा है।
बता दें कि रूटों में बदलाव करने के अलावा भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त भी कर दिया गया है। जिनमें बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेलखंड के दोहरीकरण और बाराबंकी स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग की ट्रैने शामिल हैं।
इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ – छपरा जाने वाली ट्रेन 15054 11 दिसंबर से 15 जनवरी तक निरस्त कर दी गई है।
वहीं छपरा से लखनऊ जाने वाली ट्रेन 15053 को भी 12 दिसंबर से 16 जनवरी तक निरस्त कर दिया है।
बरौनी से लखनऊ जाने वाली ट्रेने 15203 को भी 11 दिसंबर से 14 जनवरी तक निरस्त कर दिया गया है।
छपरा से मथुरा जाने वाली ट्रेन 22531 भी 11 दिसंबर से 15 जनवरी रोक दी गई है।
इसके साथ ही 12597 गोरखपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन 12 दिसंबर से 09 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।