Madhepura DM Car Accident: बिहार के मधुबनी जिले में सुबह-सुबह एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार राज्य के मधुबनी में मधेपुरा डीएम की गाड़ी फुलपरास नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना विभत्स था कि गाड़ी के पुर्जे उड़ गए और साथ ही तेज रफ्तार की चपेट में आने से 3 लोगों के जान जाने की खबर भी है। वहीं एक घायल को इलाज के लिए फुलपरास रेफरल अस्पताल से डीएमसीएच अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जिससे घायल को बेहतर इलाज मिल सके।
सड़क हादसे से मचा हंगामा
बिहार के मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे से हंगामा मचा है। खबर है कि स्थानिय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क को जाम किया है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है जिससे की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके। जानकारी के अनुसार मधेपुरा डीएम की गाड़ी अभी घटनास्थल पर ही है। हालाकि गाड़ी में डीएम के उपस्थिति के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हादसे के कारण कई लोगों की मौत
मधुबनी में सुबह-सुबह हुए भीषण सड़क हादसे के कारण कई लोगों की मौत हुई है। खबर है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क कर्मी सफेद पट्टी पेंट कर रहे थे। इसी दौरान डीएम मधेपुरा की तेज रफ्तार कार आ गई जिसकी चपेट में महिला समेत अन्य लोग आ गए। वाहन की चपेट में आए 3 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है जिसमें एक महिला और उसकी बच्ची शामिल हैं। वहीं घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है जिससे उसे बेहतर इलाज मुहैया कराई जा सके।
बिहार के मधुबनी में हुए इस भीषण सड़क हादसे के बारे में कहा जा रहा है कि मधेपुरा डीएम की कार दरभंगा से मधेपुरा को जा रही थी इसी दौरान सड़क हादसा हुआ। स्थानिय प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच की प्रक्रिया शुरु कर दी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।