Home पॉलिटिक्स MP Election से पहले 40 करोड़ का हवाई सफर करेंगे मंत्री, CM...

MP Election से पहले 40 करोड़ का हवाई सफर करेंगे मंत्री, CM शिवराज ने दिए निर्देश, जानें क्या है इसकी वजह

0
CM Shivraj Singh chouhan
CM Shivraj Singh chouhan

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी सरगर्मियां अब तेज हो गई हैं। चुनाव से पहले BJP-कांग्रेस अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। बात अगर सत्ताधारी पार्टी की करें तो BJP चुनाव को लेकर गंभीर नजर आ रही है।

चुनाव को लेकर एक्टिव हुई BJP

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। CM शिवराज चाहते हैं कि उनके कार्यकाल का विकास और योजनाएं जमीनी स्तर पर दिखें। जिसको लेकर CM शिवराज ने अपने सभी मंत्रियों को लोगों को बीच जाने को कहा है, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो और उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके।

चुनाव से पहले 40 करोड़ का हवाई सफर

क्योंकि अब चुनाव में ज्यादा समय नहीं रह गया है, इसलिए CM शिवराज चाहते हैं कि लोगों तक आसानी से पहुंचा जा सके। इसके लिए उन्होंने 12 निजी विमानों को हायर किया है, ताकि उनके मंत्री लोगों तक पहुंचे और योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारा जाए।

निजी विमानों की इन यात्राओं के लिए शिवराज कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 30 करोड़ा का बजट पास किया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 40 करोड़ कर दिया गया है। यानी चुनाव से पहले शिवराज सरकार के मंत्री 40 करोड़ का हवाई सफर कर सनता तक पहुंचेंगे।

13 सालों में हवाई सफर पर खर्च हुए 113 करोड़

बता दें कि सरकार ने जो विमान हायर किए हैं, इनका इस्तेमाल सिर्फ आचार संहिता तक ही किया जाएगा। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शिवराज सरकार ने पिछले 13 सालों में हवाई सफर पर कुल 113 करोड़ 45 लाख 70 हजार 537 रुपये खर्ज किए हैं। सरकार ने इन पैसों का भुगतान निजी विमान कंपनियों को किया है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version