MP BJP Vikas Yatra: मध्य प्रदेश भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2023 की चुनावी तैयारी की आज अनौपचारिक शुरुआत कर दी। आज 5 फरवरी संत रविदास जयंती पर चुनावी रणनीति को धार देने तथा प्रदेश के लोगों की नब्ज टटोलने के उद्देश्य से बहुप्रतीक्षित विकास यात्रा की शुरुआत कर चुनावी शंखनाद करने भिंड पहुंच गये। भाजपा सीएम शिवराज के नेतृत्व में इन्हीं यात्राओं से प्रदेश भर के गांव-गांव तथा सभी वार्डों तक पहुंचेगी। इन्हीं विकास यात्राओं के दौरान बीजेपी नेता कुछ नई योजनाओं का शिलान्यास और कुछ योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। भाजपा के लिए सवाल फिर भी बड़ा है कि क्या ये विकास यात्राएं पिछले चुनावों में मिली हार को लोगोें के जन समर्थन में बदल सत्ता तक पहुंचा सकेंगी।
ये भी पढ़ेः CM Shivraj के एक्शन से खिले किसानों के चेहरे, जानें कहां मचा हड़कंप
जानें क्या है भाजपा की रणनीति
आपको बता दें कि इस यात्रा के माध्यम से भाजपा सीएम शिवराज के नेतृत्व में राज्य के सभी जिलों में चुनाव पूर्व जनसंपर्क करना चाहती है। आज 5 फरवरी संत रविदास जयंती के शुभ अवसर से ही भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि, मंत्री अपने अपने क्षेत्रों में आम सभाएं करेंगे। राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों तथा उपलब्धियों के बारे में जनता तक जानकारी पहुंचाने के साथ ही जमीनी हकीकत की नब्ज टटोलेंगे। विकास यात्रा में एक साथ जिला स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसमें मंत्रियों के दौरे होंगे। जो अपने क्षेत्र के नागरिकों की मांगों, समस्याओं को ध्यान से सुनेंगे और उचित निराकरण करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग स्वंय सीएम शिवराज हर दिन के हिसाब से करेंगे। प्रदेश प्रभारी तो विगत वर्ष दिसंबर से जिला स्तर पर तथा संभाग स्तर पर नियमित बैठकों को आरंभ कर चुके है।
भिंड पर की तोहफों की बरसात
सीएम शिवराज ने विकास यात्रा की शुरुआत करते हुए आज भिंड पर तोहफों की बरसात कर दी। संत रविदास जयंती के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास की जन्मस्थली को सीएम तीर्थ दर्शन योजना से जोड़ेगे। राज्य के बुजुर्गों को अब हवाई यात्रा के माध्यम से तीर्थ कराएंगे। हमारी विकास यात्रा लोगों की जिंदगी बदलने का अभियान है। इस अभियान में ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया है जो शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये थे। ऐसे 83 लाख पात्र लोगों को चिन्हित कर उन्हें स्वीकृति पत्र दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही भिंड के लिए एक मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति के साथ ही भिंड नगर पालिका को नगर निगम बनाने की भी घोषणा सीएम शिवराज ने कर दी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।