CM Shivraj: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को साउथ अफ्रीका से आए चीतों को कुनो पालपुर नेशनल पार्क में छोड़ा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में इन चीतों का स्वागत है। अब मध्य प्रदेश भी इन चीतों के रफ्तार से आगे बढ़ेगा। कुनो पालपुर नेशनल पार्क में सीएम शिवराज ने जैसे ही चीतों को छोड़ा इस दौरान वह काफी उत्साहित भी दिखाई पड़े। बता दें कि इन चीतों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से साउथ अफ्रीका से ग्वालियर एयरबेस लाया गया। ग्वालियर से इन चीतों की मेडिकल जांच कराकर कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी ने अफ्रीका से एक, दो, नहीं बल्कि 12 चीतों को मंगवाया था। इन 12 चीतों में सात नर हैं और पांच मादा है।
चीता प्रोजेक्ट को दिया बढ़ावा
मध्य प्रदेश के सीएम लगातार प्रदेश में एक से बढ़कर एक कामों की शुरुआत कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शनिवार को चीता प्रोजेक्ट के अंतर्गत 12 चीतों को कुनो पालपुर नेशनल पार्क में छोड़ा। बता दें कि इससे भी पहले 12 चीतों को इस पार्क में छोड़ा जा चूका है। इन चीतों को छोड़े जाने के बाद उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा कि ” जिस तरह से हमारा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है,अब मध्य प्रदेश भी इन चीतों की रफ्तार से दौड़ेगा। मैं पीएम मोदी का एक बार फिर तहे दिल से अभिवादन करता हूं क्योंकि पीएम के विजन के कारण ही यह संभव हो पाया।” बता दें कि पार्क में 12 चीतों को पुनर्वास हो रहा है ऐसे में अब इनकी संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी। पहले आए हुए चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इन्हे देखने के लिए लोग दूर – दूर से आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Bageshwar Dham:आचार्य बालकृष्ण के साथ हिमालय में दिखे महंत धीरेंद्र, बोले- ’13 से 19 फरवरी तक होगा एक महायज्ञ’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से मंगाए थे चीते
मध्य प्रदेश में चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत पीएम मोदी ने की थी। इस दौरान उन्होंने नामीबिया से आठ चीते मंगाए थे। इन चीतों को पीएम मोदी ने खुद पार्क में छोड़ा था। लेकिन इस बार नामीबिया की जगह साउथ अफ्रीका से इन चीतों को मंगवाया गया है।
ये भी पढ़ेंः टॉप-20 रईसों की सूची से GAUTAM ADANI बाहर, HINDENBURG RESEARCH की रिपोर्ट से हुआ इतना बड़ा नुकसान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।