Dhirendra Krishna Shastri: मध्य प्रदेश (MP) के छतरपुर जिले में ऐतिहासिक खजुराहो मंदिर के निकट स्थित एक धाम को लेकर खूब सुर्खियां बनती हैं। इस धाम का नाम है ‘बागेश्वर बाबा धाम’ (Bageshwar Dham) और यहां के पीठाधीश्वर हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के उपदेश सुनने बड़ी संख्या में लोग उनके दरबार जाते हैं।
धीरेन्द्र शास्त्री पहले भी अपने ताली बजाने वाले चुटीले अंदाज, पर्चे पर भक्तों के सवाल, सनातन धर्म की बातें और कई चमत्कारिक दावे को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। धीरेन्द्र शास्त्री का नाम फिर सुर्खियों में छाया है और इसकी वजह है उनके द्वारा किया गया बड़ा दावा। ऐसे में आइए हम आपको धीरेन्द्र शास्त्री के दावे और लोगों के मन में उठने वाले कुछ सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं।
भविष्य बताने पर ये क्या बोल गए Dhirendra Krishna Shastri?
बागेश्वर धाम सरकार (ऑफिसियल) के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट जारी किया गया है। इस पोस्ट में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) द्वारा भविष्य बताए जाने को लेकर बड़ी बात कही गई है। उन्होंने सुविचार साझा करते हुए कहा है कि हम कोई चमत्कारी गुरु नहीं हैं।
धीरेन्द्र शास्त्री का कहना है कि “लोगों (अनुयायियों) ने हमें चमत्कारी गुरु समझ लिया है। हम आज्ञाकारी चेला हैं अपने गुरु के…। हम भविष्य नहीं बताते हैं, हम भविष्य बनाने की बात करते हैं।” बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर द्वारा किए गए इस दावे को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं और उनके इस दावे की चर्चा जोरो पर है।
पहले भी खूब सुर्खियों में रहे हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दावे या बयान को लेकर कोई पहली बार चर्चा नहीं छिड़ी है। धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पहले भी कई कारणों से चर्चा में रहे हैं। इसमें उनके द्वारा हिंदू राष्ट्र को लेकर किया जाने वाला दावा हो या नशा मुक्ति अभियान को उनका समर्थन, धीरेन्द्र शास्त्री सुर्खियों में रहते ही हैं।
इसके अतिरिक्त सनातन धर्म से जुड़ी अद्भुत बातें, चमत्कार, केंद्रीय मंत्रियों व विभिन्न नेताओं को आशीर्वाद देने का उनका अंदाज, बर्ताव और कई विवादित बयान उनके चर्चा में रहने का कारण रह चुका है। धीरेन्द्र शास्त्री लोगों के बीच भी नजर आते हैं हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ का अभिवादन स्वीकार कर उनसे संवाद स्थापित करने के कारण भी चर्चा में रहते हैं।