Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंDhirendra Shastri ने भरी सनातन की हुंकार! CM Mohan Yadav, Khesari Lal...

Dhirendra Shastri ने भरी सनातन की हुंकार! CM Mohan Yadav, Khesari Lal Yadav समेत कई दिग्गजों का संदेश लेकर शुरू की यात्रा

Date:

Related stories

Dhirendra Shastri: सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav), भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) समेत अन्य कई दिग्गजों ने धीरेन्द्र शास्त्री को शुभकामना संदेश भेजा है। धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा (Sanatana Ekta Yatra) आज से शुरू हो गई है जो कि 29 नवंबर तक चलेगी।

Dhirendra Shastri को ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ के लिए शुभकामना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ के लिए शुभकामना संदेश भेजा है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बेबाक अंदाज की सराहना करते हुए उनसे वीडियो कॉल के माध्यम से बात की है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि उनकी शुभकामनाएं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के साथ हैं। उनकी कामना है कि धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा सकुशल संपन्न हो।

Dhirendra Shastri द्वारा आयोजित ‘सनातन एकता यात्रा’ का हिस्सा बनेंगे Khesari Lal Yadav

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा (Sanatana Ekta Yatra) का हिस्सा बनने खेसारी लाल यादव भी आएंगे। गायक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने सबसे पहले इस यात्रा के लिए शुभकामना देने का काम किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के इस यात्रा का हिस्सा बनें। बता दें कि खेसारी लाल यादव सनातन एकता यात्रा के दौरान ‘फॉर्मेसी कॉलेज कदारी’ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी करेंगे।

प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की खास अपील

भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भी धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पीठाधीश्वर के नाम शुभकामना संदेश जारी कर लोगों से सनातन एकता यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा तक जाएगी ‘सनातन एकता यात्रा’

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के ‘सनातन एकता यात्रा’ की शुरुआत आज हो गई है। ये यात्रा लगातार 29 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) कुल 160 किमी की पदयात्रा करेंगे। सनातन एकता यात्रा का समापन 29 नवंबर को ओरछा धाम (Orchha Dham) में होगा। अपनी इस यात्रा के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री जात-पात और सामाजिक भेदभाव खत्म करने का संदेश देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनकी यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना और समुदाय के खिलाफ होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories