Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंDigvijaya Singh on Ghulam Nabi: 'आप कांग्रेस को क्या Expose करोगे, पहले...

Digvijaya Singh on Ghulam Nabi: ‘आप कांग्रेस को क्या Expose करोगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी बचा लीजिए’

Date:

Related stories

Lok Sabha 2024 में बैकफुट, तो Haryana, Maharashtra में फ्रंटफुट! अब Assembly Election 2025 के लिए क्या है BJP की रणनीति?

Assembly Election 2025: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम BJP के लिए एक झटके के समान था। बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपने बल-बूते बहुमत का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई थी।

Rahul Gandhi के Congress की साख पर डेंट! Haryana, Maharashtra में करारी हार के बाद 2025 में पार्टी के लिए कितना कुछ दांव पर?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को हुए कुछ 2 महीने से ज्यादा हो गए। हालांकि, कांग्रेस (Congress) पार्टी का घाव अभी ताजा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि कांग्रेस हरियाणा (Haryana) में करीबी अंतर से चूक गई तो, वहीं महाराष्ट्र में पार्टी को करारी हार मिली थी।

Pratap Sarangi धक्काकांड में फंसे Rahul Gandhi! Amit Malviya, Kiren Rijiju समेत कई BJP नेताओं ने साधा निशाना; जानें Congress का पक्ष

Pratap Sarangi: नोंक-झोंक से जुड़े मामलों के बाद संसद परिसर से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं।

BR Ambedkar ने क्या पंडित नेहरू व Congress पर लगाए थे दलितों की अनदेखी के आरोप? बाबा साहब की विरासत पर छिड़ी जंग में...

BR Ambedkar: वर्तमान में किसी भी विषय पर शुरू हुई चर्चा आपको अतीत में जाने पर मजबूर करती है। अतीत के सहारे मामले की तहकीकात कर एक निष्कर्ष निकाला जाता है। आज जब बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर (BR Ambedkar) को लेकर सियासी जंग छिड़ी है तो देश के दो राजनीतिक प्रमुख रूप से आमने-सामने हैं।

Digvijaya Singh on Ghulam Nabi: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। साथ ही अपने विरोधियों और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। अब कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुलाम नबी आजाद पर पलटवार किया है।

पहले अपनी पार्टी तो बचा लीजिए…

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि- ‘गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या expose और demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए। 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया..अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे !!’

‘मैं कांग्रेस को बेनकाब नहीं करना चाहता’

गौर हो कि मंगलवार को डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि- ‘मैं कांग्रेस को बेनकाब नहीं करना चाहता। कांग्रेस नेतृत्व के साथ मेरे कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस की विचारधारा से मेरे कोई मतभेद नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा था कि मेरा कांग्रेस की विचारधारा या पहले के कांग्रेस नेतृत्व से भी कोई मतभेद नहीं है।’ साथ ही आजाद ने यह भी कहा था कि कांग्रेस को राष्ट्रीय पार्टी की भूमिका निभानी चाहिए।

ये भी पढ़ें: CM Kejriwal ने निभाया वादा, वकीलों के लिए जारी रहेगी लाइफ और मेडिक्लेम इंश्योरेंस पॉलिसी

गुलाम नबी ने की थी पीएम मोदी की तारीफ

इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की थी। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि- ‘इसमें कोई शक नहीं है कि पीएम नरेंद्र मोदी मेहनती हैं। हम भारतीय जनता पार्टी की आलोचना भी करते हैं और तारीफ भी करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी कभी भी बदले की भावना से काम नहीं करते हैं।

Latest stories