Home देश & राज्य मध्य प्रदेश MP News: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले गरमाया चयनित शिक्षकों का...

MP News: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले गरमाया चयनित शिक्षकों का मुद्दा, मांगों को लेकर भूख हड़ताल जारी, अब DPI का करेंगे घेराव

0
Rajasthan News
Rajasthan News

MP News: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) होने हैं। चुनाव से पहले ही राज्य में कर्मचारी-शिक्षक संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश में इन दिनों चयनित शिक्षकों का मुद्दा काफी गरमा हुआ है। चयनित शिक्षक लंबे समय से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई है। ऐसे में अपनी मांगों को लेकर शिक्षक राजधानी भोपाल में भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। लेकिन, इसका भी कोई असर सरकार पर नहीं पड़ रहा है। ऐसे में चयनित शिक्षकों ने अब 4 जुलाई को डीपीआई का घेराव करने का प्लान तैयार किया है।

4 जुलाई को होगा डीपीआई का घेराव

दरअसल, चयनित शिक्षक लंबे समय से डीपीआई के बाहर धरना दे रहे हैं। डीपीआई के बाहर टेंट लगाकर चयनित शिक्षक की भूख हड़ताल जारी है। लेकिन, अभी तक उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया है। हालत ये है कि न तो सरकार और ही उनके किसी मुलाजिम ने अभी तक चयनित शिक्षक की सुध ली है। ऐसे में 4 जुलाई को सभी संगठन एकजुट होकर DPI का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं। इस घेराव में विपक्ष के नेता तथा पूर्व शिक्षा मंत्री विनोद जोशी भी शामिल होंगे।

क्या है चयनित शिक्षक की मांगें ?

-पद वृद्धि तृतीय काउंसलिंग करते हुए उच्च एवं माध्यमिक शिक्षकों के समस्त रिक्त पदों को भरा जाए।
-उपेक्षित विषयों में सम्मानजनक पद वृद्धि करते हुए उपेक्षित विषय के अभ्यार्थियों के साथ न्याय करें।
-प्रवर्ग परिवर्तन, विभाग परिवर्तन तथा मेरिटोरियस के जितने भी रिक्त पद हैं उन सभी पर नियोजन प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए।
-प्रथम काउंसलिंग के रिक्त पद जो कि समस्त कैटेगरी के हैं उन सभी पर नियोजन प्रक्रिया शुरू की जाए।
-नवीन विभागीय चयन परीक्षा से पूर्व पुरानी भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version