CM Shivraj: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh)के खिलाफ सोशल मीडिया साइट(Social Media Site)पर एक पोस्ट का मामला सामने आया है। जिसमें उनके खिलाफ काफी आपत्तिजनक भाषा का यूज किया गया है। राज्य के ग्वालियर से इंस्टाग्राम के एक यूजर के द्वारा डाली गई इस डेरोगेटरी पोस्ट के लिए उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आपको बता दें सोशल मीडिया साइट आम जनता के हाथ में ऐसा हथियार लग गया है। जहां जनता को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं का अभी कोई नैतिक ज्ञान तक नहीं है।
जानें क्या है मामला
आपको बता दें कि वैसे तो सामान्य रुप से भी किसी के खिलाफ अभद्र भाषा का यूज करना कानूनी रुप से जुर्म है लेकिन जब बात किसी राज्य के सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का हो तो तब ये एक बहुत गंभीर और संवेदनशील मामला हो जाता है। इसी तरह की एक पोस्ट 26 फरवरी को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ ग्वालियर के एक इंस्टाग्राम यूजर के द्वारा पोस्ट की जाती है। ठाकुर सरस सिकरवार के नाम से बनी इस आईडी से सीएम शिवराज के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक शब्दों का यूज कर इस पोस्ट को डाला गया। जो कुछ ही देर में वायरल हो गई। एक डेरोगेटरी पोस्ट के तौर पर एक बीजेपी कार्यकर्ता दीपक पांडे ने इस यूजर के खिलाफ क्राइम ब्रांच में दर्ज कराया गया। मामला संज्ञान में आते ही क्राइम ब्रांच की एक साइबर एक्सपर्ट की टीम इस इंस्टाग्राम आईडी और उसके आईपी एड्रेस की जांच में जुट गई। आरोपी इसके बाद फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की सटीक लोकेशन पता लगाने की कोशिश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scame: गिरफ्तारी को चुनौती देने सिसोदिया पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, मामले को लेकर CJI से की ये अपील
ट्विटर पर भी हुई ऐसी ही पोस्ट
कहा जा रहा है इसी प्रकार की एक पोस्ट ट्विटर से भी एमपी के भिंड से भी की गई है। जिसका कंटेंट संभवतः एक जैसा ही है। इसीलिए एमपी पुलिस का अंदेशा है कि दोनों ही मामले में उसको एक ही आरोपी का हाथ नजर आ रहा है। जिसने शायद अलग-अलग आईडी बनाकर सीएम शिवराज के खिलाफ सुनियोजित पोस्ट की है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।