Indore Bus Accident: एमपी के इंदौर में आज एक बस के ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ के कारण कई दर्जन यात्रियों की जान बच गई। हरदा से चली बस इंदौर के चितावाद क्षेत्र में बीच सड़क एक यात्री बस में आग लग गई। जिससे यात्रियों में कोहराम मच गया, लेकिन बस के ड्राइवर और कंडक्टर की सजगता की वजह से करीब 30 से ज्यादा सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग बस में क्यों लगी ? इसके कारणों का पता फिलहाल नहीं लगा है।
जानें क्या थी पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक आज सुबह एमपी के हरदा से चली बस दोपहर इंदौर के करीब नौलखा में 30 से ज्यादा यात्रियों के साथ पहुंची। तभी बस के ड्राइवर कंडक्टर ने बस को डीजल भरवाने के लिए पेट्रॉल पंप पर खड़ा कर दिया। बस का इंजन स्टार्ट था और ड्राइवर डीजल को खड़ा होकर भरवा रहा था। कि तभी चालक को बस में अचानक चंगारी उठती दिखी। तभी चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को तत्काल पेट्रॉल पंप से बाहर ले आया और यात्रियों को बाहर सुरक्षित निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच बस में निकली चिंगारी ने आग की लपटों का रूप धारण कर लिया और आधे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही आग बुझाने की कोशिशों को शुरू कर दिया था। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
इसे भी पढ़ेंः Ratlam Demu Train Fire: रतलाम में चलती ट्रेन में लगी आग, जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदे लोग
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक बस नं एमपी 09 पीए 2264 यादव ट्रेवल्स की बताई जा रही है। इस हादसे में बस ड्राइवर के लोगों और उनके सामानों को सुरक्षित बाहर निकालते समय झुलस जाने की सूचना है। इस बीच किसी राहगीर ने हादसे का वीडियो मोबाइल से शूट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो काफी वायरल हो गया।
इसे भी पढ़ेंः गृहमंत्री Amit Shah का Satya pal Malik पर पलटवार, बोले-‘पद पर रहते हुए आत्मा क्यों नहीं जागी’