Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंJitu Patwari ने MP Police को लेकर उठाए सवाल, गृहमंत्री Narottam Mishra...

Jitu Patwari ने MP Police को लेकर उठाए सवाल, गृहमंत्री Narottam Mishra ने दिया ऐसा जवाब की चौंक जाएंगे आप

Date:

Related stories

MP Politics: नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय पर पलटवार, बोले- ‘जहां जाते हैं, वोट कट जाते हैं’

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में आज मीडिया से बात करते हुए राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया। मीडिया के एक सवाल के जबाव में मुस्कुराते हुए तीखा व्यंग्य कर यह जबाव दिया कि मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह जिन जिन जगहों का दौरा करते हैं, वहां पर कांग्रेस के वोट कट जाते हैं।

MP Budget Session 2023: जीतू पटवारी के निलंबन पर भड़के कमलनाथ, बोले- स्पीकर की कार्रवाई अलोकतांत्रिक, उठाएंगे ये कदम

कल गुरुवार 2 मार्च 2023 को स्पीकर गिरीश गौतम द्वारा जीतू पटवारी के सदन से हुए निलंबन को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने स्पीकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सदन के स्पीकर गिरीश गौतम का ये कदम पूरी तरह अलोकतांत्रिक बताया और कहा कि पार्टी आज स्पीकर गौतम के खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी।

Jitu Patwari: मध्य प्रदेश पुलिसकर्मियों को लेकर एक बहुत ही चौकाने वाले खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां की खाकी पर ऐसा दाग लग गया है, जिसे छूटने में अब काफी समय लग जाएगा। ये दाग मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात 190 पुलिस कर्मियों की वजह से लगा है। इस दाग का खुलासा कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने विधानसभा में किया है। विधानसभा में जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर से 190 ऐसे पुलिस वाले हैं, जिनके ऊपर रेप का केस दर्ज है। ये सभी बातें जीतू पटवारी ने एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कही है।

जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश पुलिस को लेकर उठाया सवाल

मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह के जंगलराज खत्म करने को लेकर कांग्रेस से विधायक जीतू पटवारी ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। विधानसभा में जीतू पटवारी ने पुलिसकर्मियों पर लगे इस दाग के सवाल को उठाया है। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में 190 पुलिस वाले ऐसे हैं, जिनके ऊपर रेप का केस चल रहा है। वहीं उन्होंने ये भी बताया है कि इसमें से सबसे ज्यादा रेपिस्ट ग्वालियर और चंबल क्षेत्र के पुलिस के लोग हैं।

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शांति प्रस्ताव पारित, जानिए भारत ने प्रस्ताव से क्यों बनाई दूरी?

इंदौर में भी है रेपिस्ट पुलिस के लोग

जीतू पटवारी के द्वारा पूछे गए सवाल को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा है कि ” ग्वालियर -चंबल क्षेत्र में जहां 44 पुलिस वालों पर रेप के मामले दर्ज हैं वहीं दूसरी तरफ स्वच्छता के मामले में हमेशा नंबर वन रहने वाले इंदौर में 17 खाकी वालों ने पुलिस को दागदार कर दिया है। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी के बारे में बताते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि भोपाल में 16 पुलिस वाले ऐसे हैं, जिनके ऊपर केस दर्ज है।

ये भी पढ़ें: Haryana Budget 2023: हरियाणा सरकार ने पेश किया 1.83 लाख करोड़ का बजट, जानिए…

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories