MP Election: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने गढ़ को मजबूत करने में जुटी हुई हैं। इसी बीच BJP ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है।
सिंधिया समर्थक का कट गया टिकट
लिस्ट में BJP के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक समर्थक का टिकट कट गया है। लिस्ट जारी होने के बाद से सिंधिया के समर्थक का टिकट कटने का मुद्दा चर्चाओं में बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते दिनों सिंधिया के साथ BJP में शामिल हुए कांग्रेस के कई नेताओं ने घर वापसी कर ली है।
BJP में होता है सौतेला व्यवहार
इतना ही नहीं उन्होंने यह आरोप भी लगाया था की BJP में बाहर से आए नेताओं की सुनवाई नहीं होती और उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। इसके बाद से BJP पर गुटबाजी के आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस लगातार इसको लेकर BJP पर निशाना साध रही है। अब इस पूरे मामले पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
‘गुटबाजी BJP में नहीं कांग्रेस में है’
ग्वालियर में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये वो लोग हैं, जो दूसरों पर कीचड़ उछालना जानते हैं। उन्होंने कहा कि गुटबाजी BJP में नहीं, कांग्रेस में है। आज कांग्रेस किसा हाल में है, ये सब जानते हैं। कांग्रेस को चुनावों से पहले ही अपनी हार दिखाई दे रही है। जिस वजह से कांग्रेस बौखलाई हुई है।
‘जिताऊ उम्मीदवार को जरूर मिलेगा टिकट’
जब उनसे समर्थक का टिकट कटने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि BJP में न मेरा है, न तेरा है। उन्होंने कहा कि यहां सभी BJP का हिस्सा है। किसी में कोई मतभेद नहीं है। सभी के साथ एक समान व्यवहार किया जाता है।
उन्होंने कहा कि टिकट पर पार्टी फैसला करती है और टिकट उसी उम्मीदवार को दिया जाता है, जिसमें जितने ही क्षमता हो। उन्होंने कहा कि जिताऊ उम्मीदवार को यहां जरूर टिकट दिया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं