Friday, November 22, 2024
Homeपॉलिटिक्सKamalnath ने हिंदुत्व कार्ड चल CM Shivraj पर साधा निशाना, बोले- ...

Kamalnath ने हिंदुत्व कार्ड चल CM Shivraj पर साधा निशाना, बोले- ‘मैं हिंदू हूं, बेवकूफ नहीं’

Date:

Related stories

BJP ने MP में इन दिग्गज नेताओं के काटे टिकट, क्या फिर उठेंगे बगावती के सुर; जानें राज्य का सियासी समीकरण

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत कई दिग्गज नेताओं के टिकट काटे गए हैं। टिकट कटने वालों में 3 मंत्री व 29 विधायकों के नाम शामिल हैं।

MP में तूल पकड़ रहा ‘मामा का श्राद्ध’ पोस्टर, कांग्रेस बोली-सहानुभूति के लिए झूठ बोलना बंद करे BJP; जानें पूरी खबर

MP News: मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर सूबे की सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 'मामा का श्राद्ध' वाले पोस्टर का संज्ञान लेते हुए अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की है।

MP Election News: CM फेस के अटकलों के बीच शिवराज का शक्ति प्रदर्शन, बोले- मुझे मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं?

MP News: मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है। इस क्रम में सत्तारुढ़ दल भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरों को लेकर तमाम तरह की अटकलें चल रही हैं। कोई कह रहा है कि भाजपा सीएम शिवराज को दरकिनार कर राज्य में नए सियासी समीकरण साधने की तैयारी में है।

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुई AAP प्रत्याशियों की लिस्ट, विजयवर्गीय के खिलाफ इस उम्मीदवार पर लगाया दाव

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस क्रम में सत्तारुढ़ दल भाजपा के साथ विपक्षी खेमा भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी मध्य प्रदेश की 29 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है।

Kamalnath on CM Shivraj: साल के आखिर में होने वाले एमपी विधानसभा 2023 के चुनावों की बयानाबाजी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता तथा एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बार फिर सीएम शिवराज पर बड़ा निशाना साधा। नरसिंहपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम की नौटंकी का समय चला गया। इसके साथ ही उन्होंने हिंदुत्व का कार्ड खेलते हुए कहा कि ‘मैं हिंदू हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं’। कमलनाथ के बयान ने एमपी चुनावों में कांग्रेस की चुनावी लाइन का संकेत दे दिया। कि वह एक बार फिर सॉफ्ट हिंदुत्व के कार्ड को खेलने को तैयार है।

जानें क्या है मामला

नरसिंहपुर जिले में एक जनसभा में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि मिलकर भारतीय संस्कृति की रक्षा करें। पूरी दुनिया में भारत ही अकेला देश है जहां विविधताओं से भरी संस्कृति के लोग रहते हैं। लेकिन आज इस ताने बाने को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा भाजपा ने सबसे अधिक भारतीय संस्कृति को नष्ट किया है। और शिवराज सिंह नौटंकी कर रहे हैं। जो अब चलने वाली नहीं है। जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा “गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं।” न किसी को बेवकूफ बनाना चाहता हूं। मैंने भी मंदिर बनाया लेकिन उसकी पब्लिशिटी नहीं की।

ये भी पढ़ें: बाबा विश्वनाथ के दर पर CM Yogi की दस्तक, पूजा और दर्शनों का लगाया शतक

नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार

कमलनाथ के सॉफ्ट हिंदुत्व को लेकर दिए गए बयान कि ‘मैं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं’ पर प्रदेश के तेज तर्रार मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी हों, राहुल जी हों। ये सभी  इच्छाधारी हिंदू हैं। इसके बाद एक और भाजपा के एमएलए रामेश्वर शर्मा ने कमलनाथ से सवालिया लहजे में बयान देते हुए कहा कि जयश्री राम बोलने वाले, कथा वांचने वाले साधु-संत क्या बेवकूफ दिखते हैं? या भागवत पाठ, गंगा स्नान करने वाले बेवकूफ हिंदू हैं।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: Gehlot के मंत्रीपुत्र ने ही कसा Rahul Gandhi पर बड़ा तंज,बोला- ‘शेर शेर बोलकर पप्पू दिखा रहे हो’

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories