Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंLadli Bahna Yojana: क्या मध्य प्रदेश में गेम चेंजर साबित होगी योजना?...

Ladli Bahna Yojana: क्या मध्य प्रदेश में गेम चेंजर साबित होगी योजना? 4 दिनों में 11 लाख से ज्यादा आवेदन

Date:

Related stories

Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश में चुनावी साल होने के कारण सीएम शिवराज सिंह चौहान सियासी दांव खेलने में जुट गए हैं।सीएम शिवराज ने प्रदेश की महिलाओं और लड़कियों को लुभाते हुए उन्होंने लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की हैं। ऐसे में इस योजना को शुरू किए हुए अभी केवल 4 दिन ही हुए है लेकिन मध्य प्रदेश के लोगों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक लाड़ली बहना योजना के लिए अभी तक मध्य प्रदेश की 11 लाख से भी ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया है।

वहीं योजना के अंतिम तारीख तक 1 करोड़ तक आवेदन आ सकते हैं। मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार के रूप में बीजेपी नेता इस योजना का खूब प्रचार कर रहे हैं। इस योजना की पूरी देखरेख सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद कर रहे हैं। योजना की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा था कि यह योजना मध्य प्रदेश की बहनों के लिए काफी कामगार साबित होगा। बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश में रहने वाली महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह दिया जाएगा।

लगातार बढ़ रहा है लाड़ली बहना योजना का क्रेज

मध्य प्रदेश के महिलाओं में इस योजना का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस योजना के शुरू होने के बाद यह कहा जा रहा है कि बीजेपी सरकार चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। वहीं इस योजना को लेकर मध्य प्रदेश के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की 44 लाख 50 हजार महिलाओं को मिल रहा है । वहीं ये आंकड़ा जल्द ही 1 करोड़ के करीब पहुंच सकता है। सीएम शिवराज ने अपने मॉनिटरिंग में शुरू किए इस योजना के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लेकर कलेक्टर तक को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

ये भी पढ़ें:‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ का शुभारंभ, CM Shivraj ने महिलाओं से कही ये बात

इन जिलों में बेहतर प्रदर्शन 

लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेस्ट जिलों का चुनाव किया है। इन जिलों में उज्जैन, सीहोर, बुरहानपुर, मंदसौर, बालघाट शामिल हैं। सीएम ने कहा है कि अभी तक इन जिलों के कलेक्टर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर योजना को लगातार आगे बढ़ाया है। वहीं इस योजना को लेकर मध्य प्रदेश की बहनों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामान न करना पड़े कलेक्टर को इसका भी ध्यान रखने को कहा है।

ये भी पढ़ें: Amit Shah Bastar Tour: बस्तर में गरजे अमित शाह, बोले- ‘नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में’

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories